Saving Plans: अगर आपको भी चाहिए अधिक ब्याज तो इन स्कीमों में लगाएं पैसा

 
Saving Plans: अगर आपको भी चाहिए अधिक ब्याज तो इन स्कीमों में लगाएं पैसा

Saving Plans: नौकरी वाला हो या व्यापार करने वाला बचत करने की तो हर कोई सोचता है. लेकिन कई बार लोगों को यहीं समझ नहीं आता है कि पैसे को कहां पर लगाया जाएं. आज हम आपको ऐसी कुछ सेविंग स्कीम के बारे में बताएंगे जिनसे आप अच्छा खासा ब्याज कमा सकते हैं वो भी दो से तीन साल में. साथ ही इन सेविंग स्कीम के तहत आपको अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.

1,000 रुपए देकर खुलवाएं खाता

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD) है. स्कीम के तहत आप 1,000 रुपए से इसमें निवेश कर सकते हैं. इसमें स्कीम के तहत अगर आप 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको 5.5 से 6.7% तक ब्याज प्राप्त होगा. साथ ही अगर आप धारा 80 सी के तहत आते हैं तो टैक्स छूट का भी लाभ ले सकते हैं. इसमें निवेश करने की उम्र कम से कम 18 साल रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now

मंथली इनकम स्कीम में 6.6% का मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में ग्राहकों को 6.6% का ब्याज दिया जा रहा है. इसमें आप 1,000 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को अपनी महीने की इनकम दिखानी होगी. स्कीम के तहत आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस पॉलिसी की मेच्योरिटी अवधि 5 साल है.

इस स्कीम में बच्चे के नाम पर खुलवा सकते हैं खाता

रुपया निवेश करने के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में आप अपने बच्चे के नाम पर भी खाता खुलवा सकते हैं. इसमें एफडी से ब्याज ज्यादा दिया जा रहा है. अभी इस पर 6.8% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम में आप 1,000 रुपए से निवेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है. इसमें निवेश पर 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स छूट मिलती है.

किसान विकास पत्र योजाना में सबसे ज्यादा ब्याज

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजाना में आपको सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम के तहत 6.9% का ब्याज मिलेगा. इसमें न्यूनतम निवेश राशि एक हजार रुपए है. इस स्कीम में बच्चों के लिए भी खाता खोल सकते हैं. अगर आप पॉलिसी से बाहर निकलना चाहते हैं तो इसमें 2.5 साल के बाद आप पॉलिसी छोड़ सकते हैं. इसमें सिंगल और ज्वॉइंट कोई भी अकाउंट खुलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन तरीको को अपनाकर वजन करें कम…

Tags

Share this story