Saving Scheme: रोजाना 150 रुपए का निवेश करके आप कैसे पा सकते हैं 20 लाख का फायदा, जानिए

 
Saving Scheme: रोजाना 150 रुपए का निवेश करके आप कैसे पा सकते हैं 20 लाख का फायदा, जानिए

Saving Scheme: हम लोग दिन में कम-से-कम 100-200 रुपए तो फिजूलखर्ची में ही उड़ा देते हैं. अगर महज़ 150 रुपए का निवेश किया जाए तो आप 20 लाख रुपए तक का फंड प्राप्त कर सकते हैं. आपको भी छोटा निवेश करना पसंद है तो आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए है.

आप पोस्ट ऑफिस की (Post Office) पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में रोज़ 150 रुपए का निवेश करें, तो सिर्फ 20 साल की नौकरी के बाद आपको 20 लाख रुपए तक का फंड मिल सकता है. सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह कम निवेश में अधिक लाभ की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है.

इस तरह मिलेंगे 20 लाख से ज्यादा

जानकारों के अनुसार यदि किसी निवेशकर्ता की आयु 25 वर्ष है तो उसके लिए यह सबसे अच्छा मौका है. अगर आप महीने के 30-35 हज़ार रुपए कमाते हैं तो आपको 150 रुपए रोज़ के निवेश करने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

जिनकी आय कम भी है उनके लिए भी 150 रुपए रोज़ के निवेश करना कोई मुश्किल बात नहीं है. जब 20 साल के बाद आप की 45 वर्ष होगी तब यह 150 रुपए रोज का निवेश आपके लिए 20 लाख रुपए से ज्यादा का फंड देगा. 150 रुपए रोज के हिसाब से महीने के 4500 रुपए हुए.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप इतने रुपए PPF में जमा करते हैं तो इसका काफी मिलेगा आपको. और महीने के 4500 के हिसाब से साल के 54,000 रुपए यानी निवेशक 20 साल में कुल 10.80 लाख रुपए का निवेश करेगा. जिसका आपको 7.1 फीसदी सालाना कम्पाउंडिंग से 20 साल में 20 लाख से भी अधिक फंड प्राप्त होगा.

PPF अकॉउंट के अन्य फायदे

आप PPF अकॉउंट सिर्फ 100 रुपए में खुलवा सकते हैं. इसमें ज्वाइंट अकॉउंट की भी सुविधा दी गई है. PPF में अकॉउंट खुलवाते समय ही आप अपना नॉमिनी भी दर्ज मर सकते हैं. इस अकॉउंट में 15 साल का मेच्योरिटी पीरियड होता है, जिसके पूरे होने के बाद आप 2 बार 5-5 साल के लिए इसकी सीमा बढ़ा सकते हैं.

Tags

Share this story