SBI Net Banking: दिवाली पर बैंक ने किया टैक्स को लेकर बड़ा फैसला, ग्राहकों को होंगे कई फायदे, जानें कैसे

 
SBI Net Banking: दिवाली पर बैंक ने किया टैक्स को लेकर बड़ा फैसला, ग्राहकों को होंगे कई फायदे, जानें कैसे

SBI Net Banking: देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने दिवाली पर टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खास सुविधा देने की शुरुआत कर दी है.

बैंक ने कुछ नए नंबर जारी किए हैं जिससे अगर दिवाली पर कोई काम हो तो आप उसे बैंक बंद होने पर भी कर सकते हैं. ये काम SBI Net Banking के तहत ये सुविधा शुरू की है. एसबीआई ने इस सुविधा की जानकारी ट्विटर पर दी है.

SBI Net Banking: दिवाली पर बैंक ने किया टैक्स को लेकर बड़ा फैसला, ग्राहकों को होंगे कई फायदे, जानें कैसे

ये काम SBI Net Banking पर होगा

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीट पर बताया है कि चलते-फिरते बैंकिंग की सहायता के लिए एक नंबर याद रखें. बैंक के कस्टमर्स SBI के नए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके SBI Net Banking की सुविधा मोबाइल में पा सकते हैं.

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1582238359321477120?s=20&t=uNhZvwa0Df_Y6r67d6LEDQ

बैंक ने 18001234 और 18002100 जैसे दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. देश की बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ये टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिसका फायदा अब उठाया जा सकता है. इस सुविधा से आपको नीचे लिखी कुछ चीजों का लाभ मिल सकता है-

WhatsApp Group Join Now
  1. अकाउंट बैलेंस चेक करना.
  2. आखिरी 5 ट्रांजेक्शन का पता लगाना.
  3. एटीएम कार्ड ब्लॉक करना और डिस्पैच स्टेटस चेक करना.
  4. चेक बुक का स्टेटस चेक करना.
  5. टीडीएस की जानकारी लेना.
  6. पुराने कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भेजना.

इसे भी पढ़ें: Gold Shopping Tips: धनतेरस पर जालसाजों से सावधान, सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

Tags

Share this story