Scheme: डाक घर की इस नई स्कीम में “पति-पत्नी” दोनों के लिए ‘डबल मुनाफा’

 
Scheme: डाक घर की इस नई स्कीम में “पति-पत्नी” दोनों के लिए ‘डबल मुनाफा’

भारतीय डाक घर एक से बढ़ कर एक बेहतरीन स्कीम जनता के लिए लाते हैं। पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम आम तौर पर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए होती हैं। मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ-साथ पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम में महिलाओं के लिए बच्ची के लिए भी ख़ास योजना का प्रावधान होता हैं। इसलिए लोग पोस्ट ऑफ़िस की इन योजनाओं की तरफ खिचे चले आते हैं। डाक घर में निवेश करना आपकी इंकम का दूसरा सोर्स हो सकता हैं।

भारतीय डाकखाने की तरफ से एक खास स्कीम चलाई जा रही हैं। जिसके जरिए पति और पत्नी दोनों मिलकर एक साल में 59,400 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम हैं, जिसके जरिए आपकी हर महीने एक फिक्सड कमाई हो जाएगी। अगर मंथली इंकम की बात करें तो इसमें से आप हर महीने 4,950 रुपये तक कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम में पत्नी पति मिलकर हर महीने अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते है। कोई भी दम्पति इसमें अपना ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको इस स्कीम में डबल फायदा कैसे होगा। इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट के जरिए आप इस योजना के तहत लाभ डबल हो जाता हैं।

Scheme: डाक घर की इस नई स्कीम में “पति-पत्नी” दोनों के लिए ‘डबल मुनाफा’
Source- Pixabay

हम आपको आज इस खास स्कीम के बारे में आज पूरी जानकारी दे रहे हैं, कि कैसे इससे जुड़कर पति-पत्नी इस योजना के जरिए 59,400 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत संयुक्त खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता हैं। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी फायदेमंद होगी ।

इस योजना में अच्छी बात ये हैं कि दो या तीन लोग मिलकर भी इसमें ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली धन राशि को हर होल्डर को बराबर दिया जाता हैं। आप अपने ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में बदल सकते हैं। इस अकाउंट में आप किसी भी तरह का कोई बदलाव करने के लिए अकाउंट के सभी मेंबर्स की एक ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती हैं।

Scheme: डाक घर की इस नई स्कीम में “पति-पत्नी” दोनों के लिए ‘डबल मुनाफा’
Image credit: Unsplash

हम आपको बता देते हैं कि इस स्कीम में आपको मौजूदा समय में 6.6 प्रतिशत की दर से साल में ब्याज मिलेगा। इस योजना के तहत आपकी कुल जमा पर हर साल ब्याज के हिसाब से रिटर्न की गणित लगाया जाता हैं। इसमें आपका कुल रिटर्न एक साल के बेस पर आधारित होता हैं।

इसलिए इसे हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो 12 हिस्सों में इसे बांट दिया गया हैं। यह रिटर्न का एक हिस्सा आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। अगर आपको मंथली बेसिस पर इसकी आवश्यकता नहीं है तो मूलधन में यह रकम भी जोड़कर उसपर भी आप इंट्रेस्ट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: डिजिटल करेंसी पर “वित्त मंत्री” निर्मला सीतारमण कर रही हैं, इस बैंक के साथ चर्चा

यह भी देखें:

https://youtu.be/acAW2aHvBZo

Tags

Share this story