Scheme: अब जरूरतमंद लोग इस एप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं राशन, जानें कैसे

 
Scheme: अब जरूरतमंद लोग इस एप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं राशन, जानें कैसे

आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार द्वारा एक ऐसी स्कीम (Scheme) चलाई जा रही है जिसमें गरीब व जरूरतमंद लोगों को गेहूं मिल रहा है वो भी घर बैठे. आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जिससे आपको सरकारी राशन (Government ration) की दुकान पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि इसके लिए लोगों को क्या करना होगा...

सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम (One Nation One Ration Card Scheme) चलाई जा रही है. इसके तहत राशन सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को अनाज यानि गेहूं दिया जाता है. इसके अलावा चीनी भी मिलती है. हालांकि चीनी सिर्फ सपेद कार्ड वालों को मिलती है.

आपको बता दें कि ये ऐप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है. इस स्कीम के तहत आप घर बैठे राशन बुक कर सकते हैं. इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य एनएफएसए के लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को सुविधा पहुंचाना है.जिससे लोगों को अपना जीवन यापन करने में परेशानी न हो.

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें मोबाइल में डाउनलोड

मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. फिर इसे इंस्टाल करने के बाद ऐप को ओपन करके इसमें अपने राशन कार्ड की डिटेल डालनी पड़ेगीं. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. इसके बाद आप एप के माध्यम से घर बैठे राशन मंगवा सकते हैं. आपको बता दें कि Mera Ration app इस समय हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें की शुरू, इन पांच राज्यों के लोगों को मिलगी राहत

Tags

Share this story