Share Market: घर बैठे अगर होना है धनवान तो इन तीन Stocks पर लगाएं पैसा!

 
Share Market: घर बैठे अगर होना है धनवान तो इन तीन Stocks पर लगाएं पैसा!

Share Market: देश में शेयर मार्केट के शौकीन काफी लोग हैं जो रोजाना बाजार के हिसाब से अपना रुपया लगाते हैं. जिसमें कई लोगों को फायदा तो कई को नुकसान भी उठाना पड़ता है. मगर आज हम आपके लिए 3 ऐसे हल्टीबेगर स्टॉक लेकर आए हैं जो आपकी झोली अधिक रिटर्न के साथ भर सकते हैं. बताया जाता है कि हल्टीबेगर स्टॉक (Multibaggers Stocks) में रुपया लगाने पर लोग रातों रात पैसे वाले बन जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 3 मल्टीबेगर स्टॉक्स के बारे में...

निवेशकों को दो गुने मिले दाम

कोरोना काल के दौरान शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट हुई. लेकिन मॉरपीन लेबोरेट्रीज (Morepen Laboratories) ने अपने निवेशकों को इन दिनों में भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है, जो कि शायद कई कंपनियां नहीं दे सकती हैं. आपका बता दें कि 8 मार्च के आसपास इसके दामों में उछाल आया.

WhatsApp Group Join Now

जब शेयर की कीमत 29.46 रुपये थी वहीं शेयर आज के समय में 59.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. यानि कि देखा जाए तो निवेशकों को दुगना रिटर्न मिला है. कंपनी ने दो महीने में अपने निवेशकों को लगभग 101 फीसदी का रिटर्न दिया है. आपको बता दें कि किसी भी बैंक या एफडी में भी लोगों को इतना ब्याज नहीं मिल सकता है.

अडानी टोटल गैस ने दिया चार गुना रिटर्न

वहीं अडानी टोटल गैस ने पिछले 6 महीनों के अंदर अपने निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है जो कि शायद आप सोच भी नहीं सकते हैं. छह नवंबर को अडानी टोटल गैस के एक शेयर की कीमत 239.85 रुपये थी जो कि 6 महीनों के बाद 1310.30 रुपये पर पहुंच गई है. यानि कि निवेशकों को चार गुना तक का फायदा हुआ है. अडानी टोटल गैस का शेयर 1337.90 रुपये तक पहुंच चुका है.

हिंदुस्तान कॉपर में किया निवेश तो हुए मालामाल

हिंदुस्तान कॉपर में रुपया निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं. आपको जानकर हरानी होगी कि इस साल 27 जनवरी को कंपनी का शेयर 54.05 रुपये का था, जो कि इस समय 185.55 रुपये तक पहुंच गया है. यानी कि लगभग तीन महीने में रुपया तीन गुना से ज्यादा हो गया है. इसलिए देर न करें अगर आपको भी शेयर मार्केट की जानकारी है तो पैसा लगाना न भूले.

पैसा लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

गौरतलब है कि शेयर मार्केट में रुपया निवेश करने से पहले सभी चीजों की अच्छे से जानकारी कर लें, कि जिस जगह पर आप पैसा लगा रहे हैं वहां आपको कितना तक फायदा हो सकता है. हालांकि इसमें कोई पक्का नहीं होता है कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा. इसलिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए उसकी अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है. जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीज़ल के दामों में फिर दिखी उछाल, मुंबई में पेट्रोल 98 पार

Tags

Share this story