Share Market: जंग के कारण लुढ़क रहा बाजार, SBI, PNB और HDFC के शेयर प्राइस घटे

 
Share Market: जंग के कारण लुढ़क रहा बाजार, SBI, PNB और HDFC के शेयर प्राइस घटे

Share Market: युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं आज यानि रविवार को शेयर मार्केट कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला है हालांकि कल के दिन शेयर और नीचे जाने की उम्मीद जताई जा रही हैं. आज भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों के शेयर नीचे लुढ़के हुए चल रहे हैं.

इकॉनामिक टाइम्स की बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत 467.40 से लुढ़ककर 461.95 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर प्राइस 35.10 रुपये से घटकर 34.60 पर आ गए हैं. वहीं यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 12.95 रुपये से बढ़कर 12.80 पर चले गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Share Market News in Hindi

बैंक का नाम पहले  आज का शेयर प्राइस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 467.40 461.95
एचडीएफसी (HDFC) 1371.00 1366.50
यस बैंक (Yes Bank) 12.95 12.80
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 737.65 715.00
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)  35.10 34.60

वहीं एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1371.00 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जो कि आज नीचे जाकर 1366.50 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 737.65 से गिरकर अब 715.00 रुपये पर आ गए हैं.

मांग के ऊपर निर्भर होते हैं शेयर के रेट

आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.

Tiger Shroff Net Worth: 32 साल की उम्र में है करोड़ों के मालिक, एक फिल्म के लिए करते हैं मोटा चार्ज

https://youtu.be/VRa6xyjV9gg

ये भी पढ़ें: क्या रूस-यूक्रेन की जंग होने से 60,000 पहुंचेगा सोना? जानिए एक्सपर्ट का कहना

Tags

Share this story