Share Market: आज HDFC और Yes Bank के शेयर ने ढाया कहर, SBI के शेयर प्राइस लुढ़के नीचे
Share Market: शेयर बाजार में रोजाना उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. वहीं इन दिनों त्योहारी सीजन से बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है. जिससे की शेयर की कीमत भी बुलिंदियों पर पहुंच रही हैं. वहीं आज यानि बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है जिससे निवेशकों को काफी फायदा हो रहा है. आज लगभग सभी बैकों के शेयर ऊपर ही गए है, जबकि एसबीआई के शेयर लुढ़कते हुए दिखाई दिए हैं.
द इकनोमिक्स टाइमस की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत आज 1629.60 से खिसककर 1634.55 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा यस बैंक (Yes Bank) के शेयर प्राइस में भी तेजी आने के साथ 13.20 से बढ़कर 13.25 पर पहुंच गए हैं. वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank) की बात करें तो इसके शेयर आज 797.15 से ऊपर जाकर 800.35 रुपये पर आ गए हैं.
भोजपुरी वीडियोस के लिए यहां क्लिक करें
बैंक का नाम | पहले | आज का शेयर प्राइस |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 483.00 | 481.90 |
एचडीएफसी (HDFC) | 1629.60 | 1634.55 |
यस बैंक (Yes Bank) | 13.20 | 13.25 |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | 797.15 | 800.35 |
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) | 88.10 | 88.10 |
आईसीआईसीआई (ICICI) | 708.60 | 711.55 |
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के 88.10 की कीमत पहले की तरह आज भी इतने पर ही है. लेकिन आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की बात करें तो इसके शेयर प्राइस 708.60 से तेजी के साथ ऊपर जाकर 711.55 रुपये पर पहुंच गए हैं. हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की दशा आज थोड़ी खराब है. इसके शेयर के रेट पहले 483.00 रुपये पर थे जो कि आज नीचे लुढ़कर 481.90 रुपये पर आ गए हैं.
आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.
महाअष्टमी के दिन महागौरी की पूजा से मिलेंगे ये लाभ, पहने इस रंग के वस्त्र
ये भी पढ़ें: 10 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG और PNG गैस के दाम, आज से लागू हुए नए रेट