Single Use Plastic: प्रदेश सरकार ने चलाया ऐसा अभियान जिससे होगा जनता का बहुत बड़ा फायदा

 
Single Use Plastic: प्रदेश सरकार ने चलाया ऐसा अभियान जिससे होगा जनता का बहुत बड़ा फायदा

प्रदेश सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के खिलाफ़ अभियान चला रही है। जिसके तहत प्राधिकरण ने कई नियम लागू किए है। सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बस स्टैंड्स पर प्लास्टिक बोतल क्रश करने के लिए मशीन लगाएगी। जिसमें बोतल डालने पर एक सिक्का निकलेगा, जिसे कियोस्क पर लगी मशीन मे डालने पर काॅफी या चाय पी सकते हैं।

बस स्टैंडो पर लगाई जायेंगी क्रश मशीनें

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया है कि लोग बोतलों का इस्तेमाल कर के इधर उधर कही भी डाल देते हैं। इस सब पर काबू करने के लिए प्राधिकरण बस स्टेंडो पर क्रश मशीन लगवाएगा। इससे लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सीईओ का बयान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बोतल के बदले मे क्रश मशीन से एक सिक्का निकलेगा।लोग उस सिक्के को कियोस्क पर लगी मशीन मे डालकर कॉफी या चाय पी सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए सबको एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Single Use Plastic: प्रदेश सरकार ने चलाया ऐसा अभियान जिससे होगा जनता का बहुत बड़ा फायदा
Source- PixaBay

प्रदेश मे चलाया जा रहा Single Use Plastic अभियान

उत्तर प्रदेश मे सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान 1 जुलाई से शुरू किया गया था। गौतम बुद्ध नगर में भी जोरों शोरों से मुहिम शुरू हो गई है।जिसके चलते बाजारों मे दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैग मे सामान देने से मनाई की गई है। अगर कोई दुकानदार प्लास्टिक बैग मे सामान देते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं जिले के तीनों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण द्वारा लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल ना करने और इससे होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Plastic Ban- देश की बड़ी एफएमसीजी और जूस कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम, आम जनता पर पड़ सकती है महंगाई की मार,जानिए क्या रहा कारण?

Tags

Share this story