Business Idea: अब कबाड़ से कमाएं लाखों रुपए, घर बैठे आएंगी नोटों की गड्डियां, बस कर लें ये काम
अगर आप किसी नये बिजनेस की तलाश में है जो तुरंत निवेश से आपको कमाई शुरू करवा दे तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा Business Idea जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस है वेस्ट मैटेरियल यानि कबाड़ का बिजनेस (Waste Material Business)। जिसमें आप 10000-15000 में शुरू कर सकते हैं और जमकर कमाई कर लेंगे। फेस्टिव सीजन में इस बिजनेस में कमाई और भी बढ़ जाएगी। इसे आप घर पर ही शुरू कर सकते हैं।
Waste Material Business की काफी डिमांड
इस Waste Material Business का दायरा बहुत बड़ा है। दुनियाभर में करीब 2 अरब टन से ज्यादा वेस्ट मैटेरियल हर साल जनरेट होता है। वहीं भारत में करीब 27.7 करोड़ टन से ज्यादा कबाड़ जनरेट होता है। भारी मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना मुश्किल है। ऐसे में अब लोग वेस्ट मैटेरियल (Waste Material Business) घर की सजावट, ज्वैलरी, पेटिंग, जैसी चीजें तैयार करके इस बड़ी समस्या को बिजनेस में बदलकर लाखों बना सकते हैं।
कैसे शुरू करें Waste Material Business
- इस बिजनेस को शुरू करने के ले सबसे पहले बेकार सामान को इकठ्ठा करना होगा।
- आप चाहे तो नगर निगम से भी वेस्ट ले सकते हैं। इसके बाद उस कबाड़ की अच्छे से सफाई करें।
- फिर अलग अलग समान की डिजाइनिंग और कलर करना होगा।
कबाड़ से आप टायर जैसी सीटिंग चेयर बना सकते हैं। जिसकी कीमत ऑनलाइन वेबसाइट पर 700 रुपये है। इसके अलावा आप कप, वूडेन क्राफ्ट, कैटेल, ग्लास, कॉम्ब और होम डेकोरेशन के लिए सामान भी बनवा सकते हैं।
आखिर में मार्केटिंग का काम शुरू होता है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट पर आसानी से बेच सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म पर इसे सेल करें।
हर महीने लाखों की कमाई
Waste Material Business शुरू करने वाले व्यक्ति के अनुसार कबाड़ के बिजनेस से आज उनका टर्नओवर आठ से दस लाख में पहुंच चुका है। कंपनी महीने में 40 से 50 टन कबाड़ उठाते हैं। दो साल पहले कंपनी की शुरूआत हुई थी और 2 साल बाद हर महीने 8-10 लाख की इमकम हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Post Office Scheme: हर महीने जमा करें सिर्फ 1515 रुपये और वापस मिलेगी 31 लाख की भारीभरकम पोटली, जल्द कर दें निवेश