कंपनी के पैसे से फ्री में शुरू करें ये व्यापार, चार्जिंग प्वाइंट लगाकर बढ़ाएं अपना कारोबार, जानें कैसे
आज के समय में अपना खुद का व्यापार (Business) करने की तो हर कोई सोच रहा है लेकिन कई लोगों के पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं होता है तो कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ये असमंजस होता है कि वह व्यापार किस चीज का करें. अगर ऐसा है चिंता न करें क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसा कारोबार लेकर आए हैं. जिसमें आपको न तो कोई चार्ज देना होगा और न ही कोई पैसा लगाना होगा. आइए बताते हैं कि इस कारोबार की विधि...
पेट्रोल के दाम में महंगे होने से लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदना ज्यादा उचित समझ रहे हैं. जिससे उन्हें पेट्रोल की झंझट से छुटकारा मिल जाए. इसी को देखते हुए कई कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही हैं. इऩ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आप अपने घर या दुकान के बाहर चार्जिंग प्वाइंट लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी eBike Go पूरे देश में अपने चार्जिंग स्टेशन को लगाने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए घर या दुकान के बाहर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. eBike Go ने अपने इस मशीन को पोर्टेबल बनाया है इसे किसी भी दीवार पर टांगकर इंस्टाल किया जा सकता है. ये वाईफाई से जुड़े रहने वाले चार्जिंग स्टेशन हैं.
कमाई का मिलेगा एक भाग
वहीं कंपनी का कहना है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का न हो कोई चार्ज देना होगा और न ही कोई लागत लगानी होगी. इस काम को जब आप शुरू करेंगे तो कंपनी से आपको कमाई का एक भाग मिलेगा. वहीं कंपनी ने अपने चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करना शुरू कर दिया है. अब कंपनी चार्जिंग स्टेशनों को दिल्ली, नोएडा, मुंबई और पुणे में लगाने जा रही है.
ये भी देखें: क्या आपने आज़माया अपना Lottery Luck? गरीब से रातों-रात अमीर बने ये लोग
ये भी पढ़ें: आज SBI और Yes Bank के शेयर में दिखी मामूली तेजी, HDFC का हाल बुरा