इंश्योरेंस पॉलिसी में पहली बार रख रहे हैं कदम , तो इन चीजों से रहे सावधान

 
इंश्योरेंस पॉलिसी में पहली बार रख रहे हैं कदम , तो इन चीजों से रहे सावधान

अगर आप पहली बार इंश्योरेंस पॉलिसी ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही हैं। मार्केट में आज के समय में एक से बढ़कर एक इंश्योरेंस कंपनिया मौजूद हैं। आज के समय में आपके पास ऑप्शन ही ऑप्शन हैं। पिछले दो साल में पूरी दुनिया ने 100 की महात्रासदी देखी हैं, हर जगह नेगेटिव माहौल का मंजर हो गया था।

भारत भी इससे अछूता नहीं रहा था, कोरोना की चपेट में बहुत से लोगों ने अपने रिश्तेदार, परिवार के लोगों को खोया हैं। ऐसे में लोगों ने इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ भारी मात्रा में रुख किया हैं, हर कोई बेहतर से बेहतर पॉलिसी चाहता हैं। लेकिन ऐसे में आपको भी थोड़ा सतर्क रहने की ज़रूरत हैं और ठगो से सावधान रहने की भी ज़रूरत हैं।

WhatsApp Group Join Now

पॉलिसी लेते समय अधिकतर लोग इस बात को लेकर बहुत कन्फ्यूज रहते हैं कि कवर कितने तक का लिया जाए। ऐसे में ज्यादातर वित्तीय विश्लेषक यह राय देते हैं कि अपनी इनकम का कम से कम 10 प्रतिशत का इंश्योरेंस कवर जरूर लेना चाहिए। इसके साथ ही आप अपने खर्चे और जरूरतों के मुताबिक भी बीमा राशि को पसंद कर सकते है।

इंश्योरेंस पॉलिसी में पहली बार रख रहे हैं कदम , तो इन चीजों से रहे सावधान
Source- Pixabay

इंश्योरेंस कवर आपकी भविष्य की जरूरतों, कर्ज, बचत और लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करता हैं। उम्र के हर पड़ाव पर हर इंसान की आर्थिक जरूरतें होती हैं, वह बहुत अलग-अलग होती हैं। ऐसे में इस बात का खयाल रखना भी बहुत जरूरी हो जाता हैं कि आपको पॉलिसी के पैसों की जरूरत किस समय पर पड़ सकती हैं।

अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के कारण बीमा ले रहे हैं, तो उसकी जरूरतें भी अलग-अलग होगी। शादी की प्लानिंग और रिटायरमेंट की प्लानिंग दोनो अलग होगी। इसलिए सबसे पहले आप अपनी जरूरतों को समझें और फिर सबसे बेस्ट पॉलिसी का ही चयन करे। इसमें अनुभवी विश्लेषकों की राय ज़रूर ले।

यह भी पढ़े: शेयर और तिमाही के रिज़ल्ट से मार्केट में पड़ेगा असर, देखें शेयरों की लिस्ट

यह भी देखें:

https://youtu.be/NqKAj3MBYO4

Tags

Share this story