Subsidy Scheme for Farmers: किसानों को मिलेगा खास तोहफा, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

 
Subsidy Scheme for Farmers: किसानों को मिलेगा खास तोहफा, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Subsidy Scheme for Farmers: किसानों को खेती में बढ़ावा देने के लिए सरकार आए दिन कोई ना कोई स्कीम चलाती रहती है। इसमें सरकार का फायदा तो होता ही है लेकिन किसानों का अधिक फायदा होता है। किसानों को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दलहन की फसलों पर सब्सिडी देने की घोषणा कर दी है। इसमें धान की जगह दलहन की फसल का उत्पादन करने वाले राज्य के किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रुपये की सहायता प्रदान होगी। इससे किसानों का काफी फायदा हो सकता है, लेकिन फिलहाल ये सुविधा छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए ही है।

छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा सरकारी फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक, राज्य में दालों का उत्पादन काफी कम होता है और इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार ये स्कीम चला रही है। इसके लिए किसानों से अरहर और उड़द की दाल अधिक पैसे देकर खरीदी जाएगी। राज्य सरकार दालों को 6600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8 हजार पुपये प्रति क्विंटल दर से खरीदेगी। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी योजनाएं पहले भी ला चुकी है।

WhatsApp Group Join Now

साल 2021 में सरकार पिछले साल किए गए प्रासों के कारण दलहन की फसलों में वृद्धि हुई। इसके परिणामस्वरूप राज्य में कुल 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में दलहन की फसलों पर उत्पादन किया था। अब सरकार को उम्मीद है कि आने वाले 2 सालों में 15 लाख हेक्टेयर में दलहन की फसल का उत्पादन हो सकता है। सरकार ने इसके लिए किसानों की सुविधा को समझते हुए सब्सिडी योजना (Subsidy Scheme for Farmers) का प्लान बनाया है।

Subsidy Scheme for Farmers: किसानों को मिलेगा खास तोहफा, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Image credits: Pexels

किसानों को धान की खेती में कमी करने के साथ दलहन की फसलों के उत्पान में वृद्धि करनी होगी। धान की फसल के उत्पादन के लिए पानी की मात्रा की जरूरत होगी। 1 किलो चावल के लिए लगभग ढाई हजार लीटर पानी की जरूरत होती है। अगर धान की खेती कम कर दी जाए तो इस पानी से दलहन की अच्छी पैदावार होगी। इसके साथ ही पानी की बचत भी होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने ये सुविधा शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Aeroponic Potato Farming: अब जमीन नहीं हवा में उगेगा आलू? इससे बढ़ जाएगी आपकी आमदनी, जानें इसका आसान तरीका

Tags

Share this story