Sukanya Yojana: केंद्र की इस योजना में मिल रहा हैं बड़ा मुनाफा, जल्द खुलवाएं बिटिया का खाता
केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़वा देने के लिए कई तरफ की योजनाएं चलाती रहती हैं, साथ ही केंद्र सरकार नाबालिग बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चला रही हैं। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों का भविष्य सकुशल बीते और भविष्य में उन्हें किसी तरह की कोई आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।
अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं और चाहतें हैं कि आपकी लाडली बिटिया का भविष्य आर्थिक तंगी से मुक्त हो।तो केंद्र द्वारा संचालित इस योजना में बिटिया का खाता खुलवा दे। केंद्र की इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं। इस खाते को आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या फिर डाक घर में भी खुलवा सकते हैं।
तो चलिए आज हम आपको बातते हैं कि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैसे अपनी बिटिया का अकाउंट खुलवा सकते हैं। आपको इस योजना से अपनी बेटी के लिए बेहद आराम से 15 लाख रुपये तक का फंड बना सकते हैं। इसके अलावा आप इस पैसे को अपनी बेटी की पढ़ाई या फिर शादी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे भविष्य में आप पर किसी तरह का आर्थिक संकट ना गहरा जाए।
इस तरह खोले SBI में अपना अकाउंट:-
आप SBI में जाकर पहले इस योजना का फॉर्म ले ले। इससे आपको इस योजना में खाता खुलवाने में आसानी हो जाएगी। इसके बाद आपको इस फॉर्म में सभी डिटेल्स को भरना होगा। इसके बाद आपसे मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजो को अटैच करना होगा। अब आपको फोटो लगाकर इस फ़ॉर्म को जमा करना होगा। इसके साथ ही आपको अपनी पहली किस्त भी शुरू में ही जमा करनी होगी। वैसे तो आप इसमें अपनी इच्छाअनुसार निवेश कर सकते हैं, लेकिन न्यूनतम 250 रुपये से निवेश कर सकते हैं।
अगर आप SBI में अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी:-
- सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का एड्रेस प्रूफ
- माता-पिता का आईडी प्रूफ
योजना के तहत इतना मिलेगा ब्याज :-
इस योजना में आप मिनिमम 250 रुपये का निवेश कर सकते हैं।इसके अलावा अधिकतम आप 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज का फायदा इस समय मिल रहा हैं।
केवल 15 साल तक जमा करने हैं पैसे:-
इस योजना में सबसे बेहतर यह बात लगी हैं कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होंगे, आप अकाउंट खोलने से लेकर केवल 15 साल तक ही इस योजना में पैसे जमा करा सकते हैं। जबकि बेटी के पूरे 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा।
यह भी पढ़े: Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए “अहम बदलाव” निवेश करने से पहले, पढ़े खबर
यह भी देखें: