Summer Business: 50 हजार के Investment करने के बाद होगी लाखों में कमाई, पढ़े पूरी खबर

 
Summer Business: 50 हजार के Investment करने के बाद होगी लाखों में कमाई, पढ़े पूरी खबर

Summer Business: गर्मी का मौसम (Summer Season) आ गया है, ऐसे में हम आपके लिए लाए है लाए फ़ायदे का सौदा. जिससे आप कुछ हज़ार के निवेश में ही लाखों की कमाई कर लेंगे. हम आपको ऐसा बिज़नेस (Business) बताने जा रहे है. जो मार्च से लेकर अक्टूबर तक कमाई कर के आपको देगा. जिससे आप अधिक मात्रा में कमाई कर पाएंगे.

बच्चों से लेकर बड़ों तक सब करते है इसका सेवन

गर्मी के इस मौसम में तपते शरीर को ठंडक पहुँचाने के लिए लोग आइसक्रीम (Ice Cream) का सेवन शुरू कर देते हैं. बच्चे तो इन पर टूट कर पड़ते है. स्कूल से घर लौटते समय आइसक्रीम की दुकान (Ice Cream Parlour) पर खूब झमाझम भीड़ लगी होती है. तो ऐसे में आप गर्मी के इस सीजन में आइसक्रीम का बिजनेस शुरू कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now

रिस्क कितना और मुनाफा कितना होगा ?

इसमें आपको नुक़सान होने की संभावना भी ना मात्र के बराबर है और आप इसमें अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. आप इस सीजन में आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज के जमाने में तो सर्दियों में भी लोग आइसक्रीम का लुफ़्त उठाते देखे जा सकते है. ऐसे में इस बिजनेस से आप मोटी कमाई कर सकते हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आइसक्रीम का लुफ्त उठाते है.

कैसे करें आइसक्रीम पार्लर की शुरुआत ?

  1. आइसक्रीम पार्लर ( Ice Cream Parlour) का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास में एक किंग साइज का बड़ा फ्रिज होना चाहिए.
  2. जिसमें आप खूब सारी आइसक्रीम भर सके. इसके बाद आपके पास में 400 से 500 sq ft की छोटी सी शॉप भी होनी चाहिए.
  3. अगर ऑल दुकान स्कूल के पास है या कॉलेज के पास है, तो आपकी दुकान की कमाई अच्छी ख़ासी हो जाएगी
  4. आइसक्रीम पार्लर की लोकेशन अच्छा होना भी बहुत जरूरी है. इसके साथ ही चाहें तो 5 से 10 लोगों की पार्लर में बैठने की व्यवस्था भी कर सकते हैं.
  5. साफ-सफ़ाई का बेहद ध्यान रखना होगा, आपकी दुकान पर म्यूज़िक लाउड ना हो. इससे बच्चों को दिक़्क़त हो सकती है.

अमूल कंपनी की ले सकते हैं फ्रेंचाइजी

अमूल लोगों को अपनी फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) ऑफर करता है. इस फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करने के लिए आप retail@amul.coop पर ईमेल कर सकते हैं. इस मामले में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप अमूल की Official Website पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़े: Business Idea : जब आपका शौक बन जाए “Source Of Income” – लाखों की होगी आमदनी

यह भी देखें:Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story