Swiggy के कर्मचारी अब हफ्ते में चार दिन करेंगे काम, ले सकते हैं एडवांस सैलरी

 
Swiggy के कर्मचारी अब हफ्ते में चार दिन करेंगे काम, ले सकते हैं एडवांस सैलरी

कोरोना के कारण देश में इन दिनों होटल और रेस्टोरेंट बंद चल रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन खाने की डिलीवरी हो रही है. घर बैठे खाना डिलीवर कराने वाली कंपनी Swiggy ने अपने कर्मचारियों को राहत दी है. अब Swiggy के कर्मचारी हफ्ते में केवल चार दिन ही काम करेंगे. साथ ही वह एडवांस में रुपये भी ले सकते हैं. कंपनी ने ग्रेड 1 से 6 तक के कर्मचारियों को मई के लिए जल्द सैलरी देने का भी प्लान बनाया है.

स्विगी अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी देने, लीव एनकैशमेंट और लोन की भी सुविधा दे रही है. इसके अलावा कंपनी किसी भी कर्मचारी के कोरोना से पीड़ित होने या उसके घरवालों के संक्रमित होने पर इलाज का सारा खर्चा भी वही देगी. जिससे स्विगी के कर्मचारियों का काफी राहत मिलेगी. आपको बता दें कि स्विगी ने हाल ही में फंडिंग के नए राउंड में 80 करोड़ डॉलर जुटाए थे.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी के एचआर हेड गिरीश मेनन (Girish menon) ने कर्मचारियों को हफ्ते में चार दिन काम किए जाने को ईमेल में लिखा है कि आप हफ्ते में ऐसे चार दिनों को तय कीजिए जिन पर आप काम करना चाहते हैं और अतिरिक्त दिन का इस्तेमाल आराम करने और अपने परिवार की देखभाल करने में लगाएं.

कर्मचारियों के लिए शुरू की गई यह सुविधा

काम के दौरान कोई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसे कंपनी तुरंत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. साथ ही कर्मचारी को हॉस्पिटल में बेड दिलवाने, आईसीयू, प्लाज्मा, ऑक्सिजन सिलेंडर प्राप्त करने में भी कंपनी पूरी मदद करेगी. इसके अलावा कर्मचारियों को डॉक्टर कंसल्टेशन और मेडिकल सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए सपोर्ट हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. इसके लिए कंपनी ने एक एप भी तैयार किया है

ये भी पढ़ें: शराब खरीदने से पहले जान लें अब कितने का हुआ क्वाटर, हाफ और फुल

Tags

Share this story