Tea Stall Patna: अद्भुत! नौकरी ना मिलने पर ग्रैजुएट लड़की बन गई Chai Wali- बोर्ड पर लिखा “पीना ही पड़ेगा”

 
Tea Stall Patna: अद्भुत! नौकरी ना मिलने पर ग्रैजुएट लड़की बन गई Chai Wali- बोर्ड पर लिखा “पीना ही पड़ेगा”

Tea Stall Patna: अगर आपसे कोई ज़बरदस्ती करें तो क्या आप उस काम के लिए राज़ी हो जाएंगे? नही क़तई नही होंगे. लेकिन बिहार के पटना में ऐसा ही एक क़िस्सा सुनने को मिला है. जिसमें कॉलेज के बाहर एक लड़की ने चाय की टपरी लगा दी है और बोर्ड पर लिख दिया है “पीना तो पड़ेगा”. अब आप भी सोच रहे होंगे कि यह कैसी ज़बरदस्ती है.

लेकिन आप पूरी खबर सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे और हो सकता है की आप पटना की इस चाय वाली की चाय पीने के लिए भी पहुँच जाए. प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) ने इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और फिर नौकरी की तलाश में जुट गई. जब दो साल तक कोई नौकरी नहीं मिली तो उसने चाय की दुकान खोलने का फैसला कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

चाय का बिज़नेस कई पढ़ें लिखे लोग कर रहें है और वह नौकरी से ज़्यादा कमा रहें है. प्रियंका गुप्ता ने पटना में महिला कॉलेज (Women's College) के सामने ही अपनी चाय की दुकान खोल दी है. देखते ही देखते बह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गई और फिर क्या था लोगों की भीड़ उन तक पहुँचने लगी. प्रियंका की कहानी थोड़ी अलग है.

बिहार के पूर्णिया जिले की मूल निवासी प्रियंका गुप्ता ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद प्रियंका नौकरी की तलाश में निकल गई. लेकिन उनको नौकरी नहीं मिली. थक हार कर प्रियंका के दिमाग में चाय की टपड़ी लगाने का आइडिया सूझा बस इसके बाद क्या था.

प्रियंका ने आव देखा ना ताव और खोल डाला चाय वाली के नाम से दुकान और बोर्ड पर लिख दिया पीना तो पड़ेगा ही. अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट होने के बाद भी प्रियंका गुप्ता को चाय का ठेला लगाने में किसी भी तरह की कोई झिझक नहीं हुई. प्रियंका का मानना है कि उनका यह फैसला भारत क आत्मनिर्भर बनाने में एक योगदान है.

https://twitter.com/ANI/status/1516269967167356928?s=20&t=FuiuahVK2Zrb0aqAsAeKTg

उनके इस बयान से वह यह प्रतीत होता है की वह राष्ट्र निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान देना चाहती है. चाय बेचना अब कोई छोटा काम नहीं रह गया, बल्कि ये अच्छा खासा स्टार्टअप बन चुका है। MBA चाय वाले के बारे में आप सभी ने सुना होगा. जिसने MBA छोड़ चाय की दुकान खोली और आज लाखो कमा रहा है. कई बड़े मीडिया संस्थान उन्हें अपने शोज़ में बुलाते है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: धांसू योजना! ऐसा बिज़नेस जिसमें केंद्र सरकार देगी Loan और साथ में पर्यावरण का भी होगा बचाव

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story