Electricity Bill बढ़ने से हो रही है टेंशन तो फ़टाफ़ट कर लें ये काम, हर महीने कम आने लगेगा बिजली बिल, जानें नई टेक्निक

 
Electricity Bill बढ़ने से हो रही है टेंशन तो फ़टाफ़ट कर लें ये काम, हर महीने कम आने लगेगा बिजली बिल, जानें नई टेक्निक

Electricity Bill: भीषण गर्मी और उमस होने से हर किसी के घर में पंखा और AC 24 घंटे चलता है। ऐसे में बिजली बिल का बढ़कर आना स्वाभाविक है। हजारों में आने वाले बिजली बिल से हर कोई परेशान है। बढ़े हुए बिजली बिल को देखकर हर किसी के घर का बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में कुछ न कुछ उपाय करने की जरुरत है।

घरों में ज्यादा Electricity Bill आने की ये है वजह

हर घर में खाना पकाने से निकले धुएं को बाहर करने के लिए चिमनी लगी होती है। रसोई में लगे चिमनी अधिक बिजली इस्तेमाल करते हैं। चिमनी की जगह अगर दूसरा ऑप्शन ढूंढें तो एग्जॉस्ट का प्रयोग कर सकते हैं। चिमनी के लगातार उपयोग से भी बिजली का बिल बढ़ा हुआ आता है। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप बिजली के बढ़े हुए बिल को कम कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Electricity Bill बढ़ने से हो रही है टेंशन तो फ़टाफ़ट कर लें ये काम, हर महीने कम आने लगेगा बिजली बिल, जानें नई टेक्निक

कैसे कम होगा बिजली का बिल

बिजली का बिल अधिक आने का मुख्य कारण AC समेत कई अन्य उपकरण है। गर्मियों में AC का इस्तेमाल काफी अधिक होता है। ऐसे में यह बिजली बिल काफी ज्यादा आता है। बिजली बचाने के लिए Inverter AC सबसे बढ़िया विकल्प है। यह काफी कम बिजली लेता है। इसके उपयोग से 40 फ़ीसदी बिजली बचती है।

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो घर के सभी स्विच बंद करके जाएं। लाइट खुली होने से बिजली बर्बाद होती है जिससे बिल बढ़कर आता है। घर में अगर दो या दो से अधिक कमरें हों तो जहां जरुरत हो सिर्फ वही पंखा चलाएं। ये छोटी-छोटी बातें आपके बढे हुए बिजली के बिल को कम कर सकती हैं। इन्वर्टर एसी एक ऐसा विकल्प जिसकी मदद से घरों का बिजली बिल कम आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Fertilizer Scheme: खाद की पहचान करना होगा आसान, सरकार ने किये परिवर्तन, जानें क्या है फर्टिलाइजर योजना

Tags

Share this story