Zomato के सर पर मंडराए “काले बादल” कुल इतने प्रतिशत शेयर गिरे, निवेश करने से पहले जान ले डिटेल

 
Zomato के सर पर मंडराए “काले बादल” कुल इतने प्रतिशत शेयर गिरे, निवेश करने से पहले जान ले डिटेल

भारत की प्रमुख ऑनलाइन फ़ूड सप्लाई कम्पनी जोमेटों के शेयर में गिरावट आयी हैं, अगर आपने भी इस कम्पनी में निवेश करा हैं। यह खबर आपके लिए ही हैं जो इस ऑनलाइन फ़ूड सप्लाई कम्पनी में निवेश करने की सोच रहे हैं। 11 फरवरी यानि कल के दिन कारोबार में जोमेटो के शेयर में शुरुआती कारोबार में से कुल 9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

इस कंपनी ने 10 फरवरी को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे जिसके मुताबिक वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में घाटा कम होकर 63 करोड़ रुपये का रह गया था। पिछले साल वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जोमेटो कंपनी को 352 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ था। वहीं पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी को 429 करोड़ रुपये का भारीभरकम घाटा हुआ था।

WhatsApp Group Join Now

जोमेटो कम्पनी का पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 82.7 प्रतिशत बढ़कर 1,112 करोड़ रुपये रह गया था। जो सितंबर तिमाही में 609.4 करोड़ रुपये था, वहीं कंपनी के एडजस्टेड रेवेन्यू की बात करें तो हर साल यह सालाना आधार पर यह 78 प्रतिशत बढ़कर 1,420 करोड़ रुपये का रहा, वहीं तिमाही आधार पर यह बराबर ही रहा था।

Zomato के सर पर मंडराए “काले बादल” कुल इतने प्रतिशत शेयर गिरे, निवेश करने से पहले जान ले डिटेल
Source- PixaBay

आइए एक नजर डालते हैं क्या है इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की सलाह:-

मोर्गन स्टैन्ली ने इस स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग कर राय दे दी हैं और उसने इस स्टॉक के लिए करीब 150 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। ब्रोकरेज हाउस का यह भी कहना हैं कि मंथली ट्रांसएक्टिंग यूजर्स में ग्रोथ की बहुत कमी से ग्रॉस ऑर्डर वॉल्यूम में सुस्ती आई हैं। ब्रोकरेज हाउस ने कहा नियर टर्म में शेयर छोटे रेंज में भी रह सकता हैं।

क्रेडिट सुईस ने जौमेटो पर आउटपर्फ़ॉर्म रेटिंग दी हैं, हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसका टार्गेट प्राइस घटा दिया हैं। क्रेडिट सुईस ने इस स्टॉक का लक्ष्य 185 रुपये से घटाकर अब 120 रुपये प्रति शेयर तक कर दिया हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोस ऑर्डर वैल्यू में सुस्ती से तीसरी तिमाही बहुत कमजोर हो रही हैं। BofAML ने इस स्टॉक पर बाई कॉल कर दी है और इसका लक्ष्य भी मात्र 115 रुपये रखा हैं।

https://twitter.com/zomato/status/1489512281650384896?s=20&t=NimirVhIkm8RFpITxfMxtQ

ब्रोकरेज ने कहा है कि इसमें तिमाही प्रदर्शन से निराशा रहती हैं।रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है।फिलहाल जौमेटो के शेयर एनएसई पर 5.75 अंक यानी 6 प्रतिशत तक टूटकर 88.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कल के कारोबार में यह शेयर 94.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था जबकि आज यह शेयर 92.75 रुपये के स्तर पर खुला था।

यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश ? तो आपके लिए ये, योजना हो सकती हैं बेहतर ?

यह भी देखें:

https://youtu.be/acAW2aHvBZo

Tags

Share this story