सस्ते 5G फोन का इंतजार हो सकता है खत्म, आज रिलायंस करेगा 44वीं वार्षिक बैठक

 
सस्ते 5G फोन का इंतजार हो सकता है खत्म, आज रिलायंस करेगा 44वीं वार्षिक बैठक

5G फोन को लेकर देश के लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है क्योंकि आज यानि बृहस्पतिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited RIL) की 44वीं वार्षिक आम बैठक होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा भी हो सकती है. इसके अलावा आज जियो बुक को भी लांच किया जा सकता है.

दरअसल, रिलायंस और गूगल ने पहले एक ऐलान किया था कि हम सस्ते फोन को मिलकर बना रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि यह स्मार्टफोन है. इसी को लेकर माना जा रहा है कि इस बैठक में कम कीमत वाले 5जी फोन के लांच करने की घोषणा की जा सकती है. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

स्स्ते 5जी फोन की कीमत हो सकती है 4,000 रुपए

वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जियो के सबसे स्स्ते 5जी फोन की कीमत लगभग 4,000 रुपए तक की हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने योजना बनाई है कि दो साल में Jio 5G फोन की 150 से 200 मिलियन यूनिट बेचनी हैं. इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि इस 5G फोन को कम पैसों में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ बाजार में उतारा जाएगा.

आपको बता दें कि यह 5G स्मार्टफोन कथित तौर पर गूगल के Android OS पर काम करेगा. इसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है. हालांकि कंपनी Jio 5G फोन के लिए एक कस्टम Android OS का प्रयोग कर सकती है इसे JioOS कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: एयरलाइंस Indigo वैक्सीन लगवाए हुए यात्रियों को किराए में दे रही इतना डिस्काउंट

Tags

Share this story