रुपए में आई भारी गिरावट, आपको कमाई का मौका दे रही है, जानिए कैसे
शुक्रवार को हुए रुपए में 8 पैसे की भारी गिरावट के साथ 75.68 पर पहुंच गया है। रुपए में गिरावट लगातार हुए जा रही है यह पिछले 16 महीने की सबसे निचली गिरावट है। इसकी पता विदेशी आउटफ्लो और शेयर बाजार में नुकसान है। Interbank Foreign Exchange में रुपया पिछले बंद के 75 60 स्तर के मुकाबले 7565 के कम पर खुला।
देश की लगभग सभी IT कंपनियां जैसे टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज , इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो, आदि बड़ी कंपनियां अपने रिवेन्यू का बड़ा हिस्सा अमेरिकी क्लाइंट से डॉलर में ही कमाती है। क्योंकि डॉलर का स्तर बड़ा है इसलिए डॉलर में कमाई का मतलब रुपए में उसका मार्जिन बढ़ जाएगा उसका प्रॉफिट मार्जिन बड़े स्तर पर बढ़ जाता है।
रुपैया में हर ₹100 बेसिस प्वाइंट की ब्यावर से आई थी कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन में 30 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होती है इन शेयरों में अभी पैसा लगाने से आपको भविष्य में बेहतर रिटर्न मिलेगा।
इससे हम अच्छा खासा कमा सकते हैं
नहीं तो आप IT कंपनियों के शेयरों के अलावा इंटरनेशनल पर दिया ऐसे फंड में निवेश में कर सकते हैं जो अमेरिका में अपना निवेश करता है या कर सकता है जो Market में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
वैसे ऐसे कई फैंस है जिनके पोर्टफोलियो में मजबूत कमाई वाली कंपनियां है रुपए में गिरावट आने से आपको इनमें लंबे समय के आप फायदे मिल सकते हैं। वर्तमान में टाइटन एक्सिस बैंक ऑफ बजाज मैं गिरावट तथा एशियन पेंट्स और महिंद्रा ट्रेड करा है।