इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट, जानकर रह जाएंगे हैरान

  
इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट, जानकर रह जाएंगे हैरान

कई देशों में एयरपोर्ट का नहीं होना आज के हाईटेक जमाने में अपने आप में आश्चर्य वाली बात है. दुनिया इतनी फास्ट हो चुकी है कि हर दस मिनट में कहीं-न-कहीं, किसी-न-किसी देश या राज्य के लिए विमान उड़ाने भरती ही हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां आज भी एयरपोर्ट नहीं है. जोकि अविश्वसनिय है. जी हां सही सुना आपने. तो चलिए हम आपको वैसे देश से रूबरू करवाते हैं.

1.वेटिकन सिटी

यह देश दुनिया का सबसे छोटा देश है. इस देश में ज्यादतर ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. दरअसल, इस देश में रोमनकैथोलिक लोगों के मुख्य आकर्णष का केंद्र है. इसके बावजुद यहां एयरपोर्ट नहीं है.

बता दें कि यह देश क्षेत्रफल के हिसाब से इतना छोटा है कि यहां एयरपोर्ट बनाने की
जगह ही नहीं है. पर्यटक यहां रोड की मदद से घुमने पहुंचते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इस देश के पड़ोसी देश जाना होगा. वहां से बस, ऑटो, कार के जरिए आप वहां पर पहुंच सकते हैं.

2.लिस्टेंस्टीन –

यह देश युरोप महादेश में पड़ता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि युरोप हर प्रकार की
सुविधा से लैस है. इसके बावजूद इस देश में एयरपोर्ट नहीं है. बता दें कि यह देश
ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के बीच स्थित है और यहां के लोग जर्मन भाषा बोलते हैं.

लेकिन यहां छोटे-छोटे हैलीपैड बनाए हुए, जिससे लोग अन्य देश तक एरोप्लेन के जरिए पहुंचकर वहां से हैलीकॉप्टर का सहारा ले सकते हैं.

3. सैन मैरिनो –

यह देश युरोप महादेश का सबसे छोटा देश है. इस देश के सबसे प्राचीन गणमान्य माना जाता है. क्षेत्रफल में छोटा होने के कारण यहां हवाईअड्डा बनाने के लिए जगह पर्याप्त नहीं है.

इसलिए यहां पहुंचने के लिए लोगों को अन्य देश तक विमान से सफर करने के बाद रोड
का सहारा लेना पड़ता है.

यह भी पढ़ें -Haryanvi Dance Video: काले कपड़ों में कोमल ने किया एकदम सॉलिड डांस, कम उम्र के लड़के न देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी