Twitter News: अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पलटा ये फैसला, जानें राहत मिली या आफत ?

 
Twitter News: अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पलटा ये फैसला, जानें राहत मिली या आफत ?

Twitter News:  दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उनके गले की फांस बन सकता है। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अप्रैल में 44 अरब डॉलर की डील की थी और फिर उससे मुकर गए थे। लेकिन कोर्ट-कचहरी से बचने के लिए आखिर उन्होंने पिछले महीने के अंत में यह डील पूरी कर ली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले किए। अब उन्होंने अपना एक फैसला पलटा है। 

https://twitter.com/elonmusk/status/1590384919829962752?s=20&t=LMQwxjML3wXGQBnfghaQow

ट्विटर ने मशहूर हस्तियों के हैंडल पर ऑफिशियल लेबल जोड़ने के बाद हटा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस फैसले का कंपनी के बॉस एलन मस्क ने बचाव किया है. उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में ट्विटर और भी कई "dumb" चीजें करेगा. जो काम करेगा उसे रखेगा, जो नहीं करेगा उसे हटा देगा।दरअसल टि्वटर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कुछ अन्य मंत्रियों और मशहूर हस्तियों व संस्थानों के ट्विटर हैंडल पर एक ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा था। अमेरिकी सोशल मीडिया मंच ने ‘ट्विटर ब्लू’ अकाउंट और सत्यापित खातों के बीच अंतर करने के लिए यह सुविधा शुरू की थी, जिसे वापस ले लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Twitter News: अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पलटा ये फैसला, जानें राहत मिली या आफत ?

पीएम मोदी के 'ब्लूटिक' वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी के नीचे ‘ऑफिशियल’ लिखकर एक घेरे में टिकमार्क से इसे चिह्नित किया गया था. गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी यही ‘लेबल’ देखा गया था. लेकिन अब ट्विटर ने इस फीचर को वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें: प्रदूषण के कारण दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से रहेंगे बंद, वाहनों के ऑड-इवन लागू करने पर विचार

Tags

Share this story