Delhi Air Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से बंद, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

 
Delhi Air Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली के  प्राथमिक स्कूल कल से बंद, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अब केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदूषण के कारण कल से प्राथमिक स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं जिसमें छोटे बच्चों यानि पांचवी क्लास तक के बच्चों के स्कूलों पर कल से ताले लग जाएंगे. इसके अलावा सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए वाहनों को ऑड-इवन लागू करने पर भी विचार कर रही है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देकर बताया है कि 'दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम लेंगे, निजी कार्यालयों को भी इसका पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है'.

वहीं आज केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं, लेकिन बढते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हम कल से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं. पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटीज) को बंद किया जा रहा है'. लेकिन उनके लिए स्कूल खुले रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

केजरीवाल ने आरोपों पर दी अपनी सफाई

वहीं केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब पर बढ़ते प्रदूषण को लेकर लग रहे आरोपों पर अपनी सफाई दी. उन्होंने एक ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंन लिखा है कि 'उत्तर भारतीय शहरों में प्रदूषण देखें, यह सिर्फ पंजाब और दिल्ली ही नहीं है. पूरा उत्तर भारत गंभीर प्रदूषण से पीड़ित है, आइए बंद करें दोषारोपण का खेल. आइए एक देश के रूप में समाधान खोजें.

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1588418039812612096

हालांकि केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में पराली जलाने को लेकर भी बात की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. पीसी में दिल्ली के सीएम ने कहा कि 'पंजाब में यह हमारा पहला साल है, पंजाब सरकार ने कम समय में पूरी कोशिश की, अगले साल तक, हम अच्छे परिणाम देखेंगे'. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें राजनीति नहीं सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: केरल में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली की हवा घुल रहा जहर, जानें मौसम का हाल

Tags

Share this story