काम की बात: दूसरे के बैंक अकाउंट में गलती से चले जाएं पैसे, तो ऐसे पाएं तुरंत वापस

 
काम की बात: दूसरे के बैंक अकाउंट में गलती से चले जाएं पैसे, तो ऐसे पाएं तुरंत वापस

Online Banking: कई बार लोग गलती से ऐसे दूसरे व्यक्ति के खाते में अपना पैसा ट्रांसफर कर देते हैं. जिसे वो किसी और को भेजना चाहते थे.फिर पैसा वापसी के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे गलती से गए अपने पैसे को आप वापस पा सकते हैं.

ऐसे वापस मिलेगा पैसा

- सबसे पहले गलत खाते में पैसे ट्रांसफर का पता चलने चलने पर इसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक को दें.
- इसके अलावा कस्टमर केयर को फोन करें और उन्हें पूरी जानकारी दें.

- बैंक आपसे अगर ई-मेल पर सारी जानकारी मांगे तो उसमें इस गलती से हुए ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दें.
- ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दें.

WhatsApp Group Join Now
काम की बात: दूसरे के बैंक अकाउंट में गलती से चले जाएं पैसे, तो ऐसे पाएं तुरंत वापस
Source- PixaBay

- आप अपने बैंक से यह पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है.

- इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति के बैंक को सूचना देगा, जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है.

- इसके बाद बैंक उस व्‍यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसा को वापस करने की अनुमति मांगेगा.

कितना लगेगा समय

- वैसे तो इस पूरी प्रक्रिया के बाद तुरंत आपको पैसे वापस मिल सकते हैं.
-
- कई बार इस तरह के मामलों के निपटारे में 2 महीने तक का समय भी लगा सकते हैं.

अंतिम विकल्प है ये

इसके अलावा आप कानून का सहारा भी ले सकते हैं. अगर वह व्यक्ति जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है, वो लौटाने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में केस भी दर्ज कर सकते हैं. पैसा वापस न करने की स्थिति में यह अधिकार रिजर्व बैंक नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में होता है.

गौरतलब है कि RBI ने भी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा.

ये भी पढ़ें : Saving Account: अब इस ऐप के ज़रिए खोल पाएंगे Post Office में खाता

Tags

Share this story