कम पैसा लगाकर पाना चाहते हैं अधिक मुनाफा, तो कीजिए यह Business

 
कम पैसा लगाकर पाना चाहते हैं अधिक मुनाफा, तो कीजिए यह Business

Business idea: प्रतिस्पर्धा के इस युग में आज प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है. जिसके लिए कोई अच्छे क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए प्रयासरत है, जबकि कोई सरकारी अफसर बनना चाहता है. लेकिन बात जब बिजनेस की आती है, तब हर कोई यही चाहता है कि कोई ऐसा काम किया जाए, जिसमें उसकी लागत कम तथा आमदनी ज्यादा हो. एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसमें आप कम लागत के साथ ही अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं.

साथियों, जो लोग भी कम लागत में अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं उनके लिए साबुन का कारोबार काफी फायदेमंद रहेगा. हम सभी जानते हैं कि साबुन हमारे दैनिक जीवन की बेहद अहम वस्तुओं में से एक है. साबुन की उपयोगिता के चलते इसकी जरूरत भविष्य में कभी भी समाप्त नहीं होगी. ऐसे में यदि आप साबुन का कारोबार शुरू करते हैं, तो उस कारोबार के मंदा होने के चांसेज बहुत कम है.

WhatsApp Group Join Now

साबुन के कारोबार में आने वाली लागत

यदि एक सामान्य व्यक्ति छोटे स्तर पर साबुन का कारोबार शुरू करना चाहता है, तो सबसे पहले आप अपने बजट को तैयार कर लें और उसके अनुसार ही आवश्यक वस्तुओं की लागत में खर्च करें.
साबुन बनाने की मशीनों की कीमत काफी हद तक उसकी उत्पादन शक्ति पर निर्भर करती है. लेकिन सामान्य तौर पर लगभग 60 हजार से 1 लाख तक का खर्च मशीनों पर हो सकता है.

यह भी पढ़े:- 1 रुपए का यह खास सिक्का, बना देगा आपको करोड़पति

इसके साथ ही मशीन को चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन तथा एक मोटर की भी आवश्यकता होगी. साबुन के कारोबार में प्रारंभ में आप 3 से हजार से लेकर 10 हजार तक का रॉ मटेरियल यानि कच्चा माल खरीद सकते हैं. इस प्रकार शुरू किए हुए साबुन का व्यापार अधिक जोखिम पूर्ण भी नहीं होगा.

साबुन के कारोबार में आवश्यक कच्ची सामग्री तथा मशीन

साबुन का व्यापार शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ती है, जोकि इस प्रकार है, शॉप नूडल्स, स्टोन पाउडर, दस्ताने एवं मास्क, परफ्यूम, पानी व रंग. इसके अतिरिक्त साबुन बनाने के लिए जिन मशीनों की जरूरत पड़ती है वो मशीनें निम्न हैं- मिक्सिंग मशीन, मिलर मशीन, शॉप प्रिंटिंग मशीन. आप अपने बजट के अनुसार पैकिंग मशीन का भी उपयोग कर सकते हैं.

यदि आप बेहतर तरीके से साबुन के कारोबार को चलाते हैं, तो इस कारोबार में आपको दुगना मुनाफा मिलना निश्चित है. इसके साथ ही आप इस व्यापार को बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं, जहां आपको दुगने से भी दुगना मुनाफा प्राप्त हो सकता है.

Tags

Share this story