म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश ? तो आपके लिए ये, योजना हो सकती हैं बेहतर ?

 
म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश ? तो आपके लिए ये, योजना हो सकती हैं बेहतर ?

म्यूचुअल फंड में निवेश करना विशेषज्ञों के मुताबिक सुरक्षित होता हैं, इसमें आपका पैसा सुरक्षित के साथ-साथ डबल भी हो जाता हैं। ऐसी ही एक म्यूचूअल फंड की एक योजना हम आपको बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा सके। जानकारो की माने तो आम निवेशकों के लिये निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं म्युचुअल फंड। इस फंड में निवेश करने से जोखिम तो कम होता ही है, वहीं निवेशक बेहद कम रकम के साथ एक्सपर्ट्स की गाइडेंस में ऊंचे रिटर्न का फायदा बहुत आसानी से पा सकते हैं।

म्युचुअल फंड स्कीम में बेहद अहम होते हैं न्यू फंड ऑफ़र जो हर फंड मैनेजर सबसे अच्छे आयडीआ के साथ अपनी स्कीम को बाजार में उतारने की कोशिश करता हैं। म्यूचूअल फंड की किसी भी स्कीम में शुरुआत से जुड़ना उसके जरिये ज़्यादा से ज़्यादा रिटर्न पाने का एक अच्छा जरिया होता हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन एनएफओ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने का मौका सिर्फ कुछ दिन ही बचा हैं। यानि ये ऑफर अब अगले हफ्ते बंद होने जा रहे हैं। अगर आप भी कही निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इन न्यू ऑफरस पर नजर डाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Kotak Mahindra

कोटक महिन्द्रा एएमसी ने ये इश्यू 1फरवरी को लॉन्च किया था और एनएफओ 15 फरवरी तक खुला रहने वाला हैं। स्कीम के लिये बेंचमार्क निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स हैं, इस स्कीम में 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता हैं। स्कीम में एंट्री लोड 0 प्रतिशत और एग्जिट लोड 1 प्रतिशत तक का हैं। कंपनी के अनुसार स्कीम की थीम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हैं।

म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश ? तो आपके लिए ये, योजना हो सकती हैं बेहतर ?
Source- PixaBay

IDFC Fund

इस ग्रोथ प्लान वाले ओपन एंडेड लार्ज कैप फंड का NFO 7 फरवरी को खुला था। वहीं इश्यू में निवेशक 18 फरवरी तक इसमें निवेश कर सकते हैं। स्कीम में एंट्री और एग्जिट लोड दोनो ही 0 हैं। स्कीम निफ्टी 100 को ट्रैक करती हैं, जिसमें कई अहम सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल होती हैं। इसमें भी 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता हैं। तो वहीं 100 रुपये की एसआईपी के साथ भी निवेश को आप शुरू कर सकते हैं।

https://twitter.com/MFSahiHai/status/1490905733952466950?s=20&t=NimirVhIkm8RFpITxfMxtQ

ABSL NIFTY

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का ओपन एंडेड ग्रोथ फंड का एनएफओ पिछली 31 जनवरी से शुरु हुआ था और यह ऑफर केवल 14 फरवरी तक सीमित होगा उसके बाद यह बंद होगा। इस स्कीम में भी 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता हैं और कंपनी के अनुसार ये स्कीम ऐसे निवेशकों के लिये सही विकल्प हैं। जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ को लेकर गंभीर हैं।कंपनी के अनुसार इंडेक्स में शामिल मजबूत कंपनियां उतार-चढ़ाव के बीच किए गए निवेश को स्थिरता प्रदान करती हैं और लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न देने तक की क्षमता रखती हैं।

यह भी पढ़े: इन बैंकों में खुलवाएं Saving Account, मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज

यह भी देखें:

https://youtu.be/acAW2aHvBZo

Tags

Share this story