किन बैकों का लोन सस्ता है? प्राइवेट Bank से लोन या सरकारी से, कंफ्यूजन यहां दूर करिए

 
किन बैकों का लोन सस्ता है? प्राइवेट Bank से लोन या सरकारी से, कंफ्यूजन यहां दूर करिए

लोन लेना है? कहां से लें, किस से लें? ये सवाल लोगों को बहुत परेशान करता है। सरकारी के तरफ तो लोग जाना भी पसंद नहीं करते। क्योंकि मिलता ही नहीं है। अगर पैरवी ना हो तो।

हवा में एक बात और रहता है कि बैंक, ब्याज दरें बढ़ाने में तो आगे रहते हैं, लेकिन घटाने की नौबत आए तो गहरी नींद में सो जाता है। इस मामले में प्राइवेट बैंक तो माशा अल्लाह ! लेकिन अब मसला बदल रहा है।

यह परिवर्तन आया है आरबीआई के द्वारा जारी नए आंकड़े से। RBI की ओर से जारी ताजा आंकड़े में पॉलिसी दरों (Repo rate) में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने में बैंकों ने तेजी दिखाई है।

आसान भाषा में समझिए पहले आरबीआई के 1 पॉइंट 15 पैसे में सिर्फ बैंक 15 पैसों की राहत आप तक पहुंचा दी थी लेकिन अब पूरे ₹1 की राहत पहुंचाएगी

WhatsApp Group Join Now

RBI के आंकड़े के मुताबिक मार्च 2020 से अब तक पॉलिसी रेट में जो 1.15 प्रतिशत की कटौती हुई। इस कटौती में प्राइवेट बैंक सरकारी बैंक से आगे निकल चुके हैं। मतलब जहां प्राइवेट ने 109 अंकों की कटौती की वहीं सरकारी बैंकों ने 85 अंक की कटौती की है।

ज्यादातर बैंकों के होमलोन और पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट फेस्टिव सीजन ऑफर के लेवल पर बने हुए हैं। 75 लाख रुपये तक के लोन पर जहां HDFC 6.7 से 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं बेस्ट प्राइवेट बैंक ICICI Bank और कोटक महिंद्रा बैंक के होमलोन रेट भी 6.7 से ही शुरू हो रहे हैं।

वहीं पर्सनल लोन के मसले पर SBI, CBI, UBI, PNB जैसे सरकारी बैंक 5 साल के लिए 5 लाख रुपये के लोन पर 8.90 से 9.15 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। वहीं, सभी प्राइवेट बैंकों के पर्सनल लोन का ब्याज 10 प्रतिशत से ज्यादा है।

इस आंकड़े के माध्यम से आप यह आसानी से जान लीजिए कि कब-कब ब्याज दरें घटी हैं और उसके बैंक ने कितनी राहत दी है।

https://youtu.be/JbkLTIjJuHk

ये भी पढ़ें: Share Market: आज SBI, PNB और Yes Bank के शेयर गए ऊपर, देखें लिस्ट

Tags

Share this story