अगर पीएनबी में हैं खाता तो मिल सकता है 20 लाख रुपये से भी ज्यादा का फायदा, जानिए कैसे?

 
अगर पीएनबी में हैं खाता तो मिल सकता है 20 लाख रुपये से भी ज्यादा का फायदा, जानिए कैसे?

ऐसी बहुत सारी सरकारी सुविधाएं और योजनाएं होती है जो जनता जनार्दन को पता ही नहीं होती है या उन तक पहुंच नहीं पाती है। सरकारी सुविधाओं की इस कड़ी में हम आपको बैंक से जुड़ी सुविधा के बारे में बताने वाले हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट है तो आपको 20 लाख रुपये तक की सुविधा मुफ्त में मिल सकती है। हालांकि यह सुविधा उन लोगों को है जिनका पंजाब नेशनल बैंक में माई सैलरी अकाउंट खुला हो।

अगर पीएनबी में हैं खाता तो मिल सकता है 20 लाख रुपये से भी ज्यादा का फायदा, जानिए कैसे?

जानकारी के लिए आपको बता दूं कि PNB My salary Account सिर्फ नौकरीपेशा लोग ही खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने पर आपको बैंक की तरफ से कई विशेष प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। आपको बताते हैं कि 20 लाख रुपये तक फायदा इस अकाउंट के जरिए कैसे पा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

पीएनबी के में सैलरी अकाउंट के जरिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा का लाभ मिलता है। इसके साथ ही कई लोग सैलरी को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए भी पीएनबी माई सैलरी अकाउंट को ओपन कराते हैं।

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत माई सैलरी अकाउंट होल्डर्स को 20 लाख रुपये देता है। इसके अलावा अकाउंट को खुलवाने पर आपको कई और ढेरों फायदे मिलेंगे। इस अकाउंट को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। आइए जानते हैं -

*10 से 25 हजार मासिक सैलरी - सिल्वर कैटेगरी
*25 से 75 हजार मासिक सैलरी - गोल्ड कैटेगरी
*75 हजार से 1 लाख 50 हजार मासिक सैलरी - प्रीमियम कैटेगरी
*1 लाख 50 हजार से अधिक मासिक सैलरी - प्लैटिनम कैटेगरी 

पंजाब नेशनल बैंक के माई सैलरी अकाउंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप https://www.pnbindia.in/salary saving products.html वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

https://youtu.be/49wJuM-tUQA

ये भी पढ़ें:Money Tips: घर पर पड़ा पुराना बेकार सिक्का आपको दिला सकता है लाखों रुपए, जानें प्रोसेस

Tags

Share this story