Coaching Reopening: कोटा में 1 सितंबर से खुलेंगे कोचिंग सेंटर, ये रखनी होंगी सावधानियां

 
Coaching Reopening: कोटा में 1 सितंबर से खुलेंगे कोचिंग सेंटर, ये रखनी होंगी सावधानियां

Coaching Reopening: राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. राजस्थान सरकार ने इंजीनियरिंग हब कोटा (Kota) में 1 सितंबर से 50 फीसदी बच्चों के साथ कोचिंग सेंटर खोलने की इजाजत दे दी है. सरकार का कहना है कि सभी कोचिंग सेंटरों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही कोचिंग सेंटर में सैनिटाइगर और टेमपरेटर मशीन की व्यवस्था भी रहनी चाहिए.

आपको बता दें कि कोटा शहर पढ़ाई के लिए जाना जाता है यहां पर बच्चे अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं. यह पर लगभग 35 से 40 बड़े कोचिंग सेंटर हैं जिसमें करीब दो लाख स्टूडेंट अलग-अलग इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हर साल आते हैं. कोटा में कोचिंग खुलने का ऐलान होने से छात्रों के चेहरों पर खुशी लौट आई है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं कोचिंग संस्थान के मालिकों ने कोरोना को रोकने के लिए कई सुरक्षा मानकों को रखने की घोषणा की है. यहां पर चिकित्सा टीम पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की निगरानी करेगी. इसके साथ ही छात्रावासों एवं मेस में बायोमेट्रिक उपस्थिति के बजाए रजिस्टर के माध्यम से अटेनडेंस दर्ज की जाएगी. इसके अलावा यहां के सभी छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगी है या नहीं ये सुनिश्चित किया जाएगा.

सरकार को देनी होगी ये जानकारी

सरकार ने राजस्थान में कोचिंग सेंटर चलाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी कर दिया है. 1 सितंबर खुल रहे कोचिंग सेंटरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा. कोचिंग संस्थानों को सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर सभी स्टाफों की जानकारी और स्टूडेंट्स की बैठक क्षमता का डाटा अपलोड करना होगा.

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के बाद से कोचिंग संस्थान बंद और स्कूल बंद चल रहे थे. जिसके बाद कोरोना के मामलों में अब कमी देखने के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. राजस्थान सरकार ने स्कूल को खोलने का आदेश तो पहले ही दे दिया था लेकिन कोचिंग सेंटरों को खोलने की घोषणा आज की है.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए ISRO ने निकाली बंपर भर्तियां, मिलेगा 63 हज़ार रूपये प्रति माह वेतन

Tags

Share this story