दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में एडमिशन की तिथि हुई निर्धारित, जानें डिटेल्स

 
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में एडमिशन की तिथि हुई निर्धारित, जानें डिटेल्स

अगर आप उच्च शिक्षा के लिए देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. बतादें, दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी 2 अगस्त से ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन (Delhi University UG Admission Registration) की प्रक्रिया को शुरू कर देगा.

वहीं पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन पर उन्होंने बताया कि (DU PG Admission Registration) प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 अगस्त और ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 31 अगस्त है. दाखिला समिति के चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने कहा आवेदन से लेकर दाखिला तक सब ऑनलाइन होगा. किसी छात्र को दाखिला सम्बंधित किसी काम के लिए डीयू नहीं आना होगा.

WhatsApp Group Join Now

सीटों की संख्या

UG – 65,000
PG- 20,000

क्या है आवेदन फीस

कैटेगरी के हिसाब से आवेदन फीस की जानकारी नीचे दी गई है..

यूआर/ओबीसी- मेरिट बेस्ड- 250/- रुपये, एंट्रेंस- 750/- रुपये,
एससी/एसटी/पीडब्लूडी/EWS- मेरिट बेस्ड- 100 रुपये, एंट्रेंस- 300/- रुपये
स्पोर्ट्स कोटा- मेरिट बेस्ड- 100/-रुपये
एडमिशन केंसलेशन फी- 1000/- रुपये

डीयू एडमिशन से जुड़ी खास बातें

  • सभी प्रवेश परीक्षाएं एनटीए की ओर से आयोजित होंगी. डीयू प्रवेश परीक्षा के अनुसार दाखिला होगा.
  • इस बार डीयू दाखिले के लिए खास वेबसाइट तैयार की गई है. इसके लिए एक सिंगल प्लेटफार्म तैयार किया गया है. योग्यता और फीस स्ट्रक्चर को लेकर बदलाव नहीं हुआ.
  • कॉलेज मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. छात्रो को वीडियो, सोशल मीडिया द्वारा दाखिले की जानकारी दी जाएगी. हेल्पडेस्क के लिए जरिए उनके समस्या का समाधान किया जाएगा.
  • हर जानकारी जैसे सीट, फीस, क्राइटेरिया वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
  • डीयू ने अभी नई शिक्षा नीति 2020 स्वीकार नहीं किया है इसलिए इस बार भी एमफिल के दाखिले होंगे.

ये भी पढ़ें: JEE Main 2021 एग्जाम के चौथे सेशन की बदली तारीखें, जानें नया शेड्यूल

Tags

Share this story