24 जुलाई को जारी होगा ICSE और ISC का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल्स

 
24 जुलाई को जारी होगा ICSE और ISC का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल्स

CISCE ICSE ISC results 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ISC रिजल्ट 2021 की घोषणा जल्द ही करने जा रहा है. CISCE कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल यानी 24 ​​जुलाई, 2021 को जारी करेगा. छात्रों के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cisce.org और results.cisce.org पर कल दोपाहर 3 बजे से उपलब्ध होंगे.

बता दें कि इस वर्ष दोनों कक्षाओं (दसवीं और बारहवीं) के रिजल्ट एक ही समय पर जारी किए जाएँगे. इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट

CISCE ICSE ISC Results 2021: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • आईसीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org हैं.
  • होम पेज खुलते ही वहां छात्रों को रिजल्ट 2021 का लिंक मिलेगा.
  • जिसपर क्लिक करने के बाद छात्र पाठ्यक्रम विकल्प में आईएससी (ISC) या आईसीएसई (ICSE) में से एक का चयन करें.
  • आईसीएसई वर्ष 2021 परीक्षा परिणाम देखने के लिए, छात्र अपनी आईडी, पासवर्ड, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • भविष्य के सन्दर्भ में रिजल्ट का प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.

हालाँकि इसके अलावा छात्रों का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

एसएमएस (SMS) के जरिए अपना परिणाम देखने के लिए ये करें

  1. सबसे पहले न्यू मैसेज बॉक्स में जाकर आईसीएसई 1234567 (सात अंकों कीआईडी)' निम्नलिखित तरीके से टाइप करना होगा.
  2. अपना मैसेज 09248082883 पर भेजें.

उसके बाद आपका परिणाम कुछ यूँ खुलेगा:

ICSE result 2021 <<अद्वितीय आईडी>> <<इंडेक्स नंबर>> ENG-93, HIN-81, HCG-93, MAT-75, SCI-85, CTA 96, SUPW-A, PCA CISCE ICS RESULT 2021

ध्यान रहें कि छात्र ICSE का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे के बाद ही देख सकेंगे.

Tags

Share this story