ITBP Constable Recruitment 2021: 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, आवेदन 2 सितंबर तक
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल आईटीबीपी (ITBP) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
बतादे, इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 2 सितंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) तक है. बता दें कि आईटीबीपी जीडी कॉन्सटेबल आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे शुरू हुई थी. आईटीबीपी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत नॉन-गजटेड और मिनिस्टीरियल कांस्टेबल के पदों की 65 रिक्तियों को भरा जाना है. ये पद ग्रुप सी के तहत होंगे. इन पदों पर नियुक्ति अस्थाई होगी जिसे बाद में स्थाई किए जाने की संभावना है. इन पदों की रिक्तियां आईटीबीपी स्पोर्ट कोटा के तहत हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
- जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास हों या कोई समकक्ष योग्यता रखते हों.
- उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 2 सितंबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है.
- उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल/विधा में निर्धारित पदक या उपाधि अर्जित किया होना चाहिए और उम्मीदवारों की हाईट 170 सेमी (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और 157 सेमी (महिला उम्मीदवारों के लिए) होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवारों की चेस्ट न्यूनतम 80 सेमी (कम से कम 5 सेमी फुलाव के साथ) होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri- सरकारी नौकरी की तलाश होगी पूरी, टीचर बनने का बड़ा मौका, जानें पूरी खबर