मणिपुर: सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की गई रद्द

 
मणिपुर: सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की गई रद्द

कोरोना की स्थिति को देखते हुए मणिपुर (Manipur) के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इससे पहले कई राज्यों ने कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द की थी. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि छात्रों और छात्राओं को किस आधार पर पास किया जाएगा.

दरअसल, मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 700 से नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 10 लोगों को कोरना के कारण मौत हुई है. राज्य में मौजूदा कोरोना की स्थिति के मद्देनजर मणिपुर के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1405181944002801673

आपको बता दें कि मणिपुर में अभी भी संक्रित होने वालों की संख्या ज्यादा जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या कम है जो सभी के लिए चिंता का विषय है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में वहां कोरोना के 752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 402 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सभी स्नातक डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी अम्ध्यम किया अनिवार्य

Tags

Share this story