RRB ALP: रेलवे लोको पायलट बनने की ये है योग्यता, जानें आखिर क्या करना पड़ता है काम

 
RRB ALP: रेलवे लोको पायलट बनने की ये है योग्यता, जानें आखिर क्या करना पड़ता है काम

Railway Jobs: रेलवे में नौकरी हमारे देश के हर एक युवा का सपना होता है. रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है. रेलवे की जितने भी जॉब्स है उन सब में से लोको पायलट की नौकरी युवाओं को काफी भाता है.

Railway Recruitment: रेलवे में सबसे ज्यादा हमारे देश के युवा नौकरी करते है. लाखों युवओं रेलवे में जॉब करने के लिए आवेदन करते है. रेलवे में भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा किया जाता है. अकसर युवओं को रेलवे में जितने भी नौकरियां है उन सब में से लोको पायलट की नौकरी पसंद हैं.

RRB ALP: रेलवे लोको पायलट बनने की ये है योग्यता, जानें आखिर क्या करना पड़ता है काम
pixabay

लोको पायलट का ये है काम

असिस्टेंट लोको पायलट उसको कहते है, जिस पर ट्रेन को चलाने व उसके देखभाल की भार होती है. इंडियन रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में लोको पायलट की भर्ती इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल दोनों विभागों में की जाती है.

ऐसे बन सकते हैं ट्रेन ड्राइवर

अगर आपने मेट्रिक पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई(ITI) इलेक्ट्रीशियन जैसे किसी ट्रेड में ट्रेनिंग प्राप्त किया है या तीन-वर्षीय डिप्लोमा किया है तो आप इंडियन रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर नियुक्ति की योग्यता रखते हैं. इसी तरह, अगर आप इंडियन रेलवे के मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर काम करना चाहते है तो आपको मेट्रिक के बाद मैकेनिकल से ITI या तीन-वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है. नई भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट रोजाना देखते रहें.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Best Scholarships For Girls- लड़कियों को मिलेगी ये 5 बेहतरीन स्कॉलरशिप, इनके बारे में जानें और उठाएं फायदा

Share this story

From Around the Web