Sarkari Naukri 2021: ARO के पद पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, जल्द कीजिए आवेदन

 
Sarkari Naukri 2021: ARO के पद पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, जल्द कीजिए आवेदन

ARO यानि असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा भर्ती निकाली गई थी. जिसमें आवेदन की अंतिम तारीख 9 नवम्बर यानि कल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ARO पद के लिए आवेदन 18 अक्टूबर से आरंभ किए गए थे. जिसमें कुल 14 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि कल आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी परीक्षा दिसंबर में होना तय है. जिसमें पहले लिखित और फिर साक्षात्कार के बाद योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अगर आप उपरोक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं या इसकी आवश्यक योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Uppcl Aro vacany apply direct link:-

https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/73773/Instruction.html

https://sarkariresults.info/2021/uppcl-aro.php

ARO पद से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियां:-

  1. ARO के पदों में रिक्तियां 9 जनरल कैटेगरी, 3 ओबीसी और 2 एससी के लिए निकाली गई हैं.
  2. उपरोक्त पद के लिए अनिवार्य शैक्षिक आर्हता अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना है.
  3. साथ ही आवेदक को 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग का ज्ञान अवश्य होना चाहिए.
  4. इस पद के आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईवीएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए का शुल्क और एससी, एसटी को 826 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा.
  5. ARO पद के लिए आवेदक की आयु 21 से कम और 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसके अलावा आप सबसे पहले यूपीपीसीएल की official website पर जाकर वेकेंसी के ऑप्शन पर जाएं. उसके बाद ASSISTANT REVIEW OFFICER के Apply for the post पर क्लिक करें. उसके बाद पहले registration और फिर form को अपनी सही details डालकर fill करें।

यह भी पढ़ें: UPPCL ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर निकाली भर्तियां, देखें नोटिस

Tags

Share this story