Sarkari Naukri 2021: बिजली विभाग में JE के पद नौकरी पाने का मौका, महीने में 44,900 रुपये मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri 2021: आज के समय में सरकारी नौकरी की इच्छा तो हर कोई रखता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ सरकारी जॉब ही चाहिए उनके सभी के लिए बिजली विभाग में जेई के कई पदों पर नौकरी निकली हैं. इस वैकेंसी में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 173 भर्तियां निकाली गई हैं. इसके लिए आवेदन की शुरुआत 12 नवंबर से होगी. इसके बाद आप 02 दिसंबर तक आखिरी आवेदन कर सकते हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर के बताया है कि जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन 173 पदों में से सामान्य श्रेणी में 73 पद, ओबीसी में 46 पद, एससी में 36 पद और एसटी में 03 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अगर आपका चयन हो जाता है तो लेवल-7 के तहत आपको सैलरी दी जाएगी. यानि कि एक हिसाब से समझें तो आपको 44,900 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. इसके अलावा एचआरए, डीए व अन्य कई भत्तों के साथ भी आपको दिए जाएंगे.
ये चाहिए होगी योग्यता
इस पद पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स करने वाले लोग अवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनकी उम्र 18 से 40 साल तक ही होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा. उम्र की गणना आपकी जन्म तिथि से लेकर 01 जनवरी 2021 तक होगी.
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यूपीपीसीएल जेई भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in/uppcl/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर के अपने बारे में सारी जानकारी देनी होगी. फिर आपको एक बार फॉर्म को अच्छे से देखकर सबमिट कर दें.
कार्तिक मास में दीप-दान कितना कल्याणकारी? रोज़ाना इस मंत्र का जाप करने से होगा शीघ्र लाभ
ये भी पढ़ें: इंडियन नेवी में 300 पदों पर निकली भर्तियां, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश