Sarkari Naukri 2021: आईटीआई धारकों के लिए निकली भर्तियां, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
Sarkari Naukri 2021: अगर आपने 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई की डिग्री/डिप्लोमा हासिल किया है, तो आप भारत सरकार के न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ लिमिटेड द्वारा निकाले गए ट्रेंड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसमें कुल 250 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आईटीआई धारकों से आवेदन मांगे गए हैं.
आप इसके लिए एनपीसीआईएल (npcil) की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उपरोक्त पदों के लिए आवेदन 28 अक्टूबर 2021 से ही शुरू हो गए थे. जिसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है.
आप निम्न पदों पर आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- https://sarkariresults.info/2021/npcil-apprentice.php
- https://npcilcareers.co.in/TAPSTA2021/documents/Advt.pdf
भारत सरकार के न्यूक्लियर कॉरपोरेशन द्वारा निम्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है:-
फिटर 26
टर्नर 10
इलेक्ट्रीशियन 28
वेल्डर 21
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 15
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 13
एसी मैकेनिक 16
कारपेंटर 14
प्लंबर 15
वायरमैन 11
डीजल मैकेनिक 11
मशीनिस्ट 11
पेंटर 15
ड्राफ्ट्समैन 02
कंप्यूटर ऑपरेटर "14
आशुलिपिक (हिंदी) 01
आशुलिपिक (अंग्रेजी) 02
अनुसचिवीय सहायक 03
हाउस कीपर 03
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली अनुरक्षण 17
- उपरोक्त पदों पर एक साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
- जिनमें 111 पद जनरल, 25 पद एससी, 22 पद एसटी, 67 पद ओबीसी और 25 पद ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित किए गए हैं.
- साथ ही इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
- आवेदन के पश्चात् जिन अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा. उनको स्टाइपेंड के तौर पर 7700/- (आईटीआई एक वर्ष) और 8855/- (आईटीआई दो वर्ष) दिए जाएंगे.
- इसके अलावा, उपरोक्त पदों के लिए आयु 14 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है. जिसमें आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.