Sarkari Naukri 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर के पद पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगी भर्ती
Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए आज हम एक शानदार अवसर लेकर आए हैं. अगर आप टीचर के पद पर बिना परीक्षा के नौकरी करना चाहते हैं तो फटाफट बिना कुछ सोचें आवेदन कर दें. वहीं अच्छी बात यह है कि बिनी आपको परीक्षा के चयन सीधा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए आवेदन शरू कर दिए गए हैं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन वैकेंसी में प्राचीन इतिहास विषय में कुल 35 पदों पर भर्तियां होंगी, मानव विज्ञान के लिए 3 पदों पर, अरबी फारसी के लिए 8, बायोकेमिस्ट्री के लिए 2, बायोटेक्नोलॉजी के लिए 4, बांटने के लिए 24, केमिस्ट्री के लिए 43, कॉमर्स एंड बिजनेस के लिए 24, कंप्यूटर एजुकेशन के लिए 5, डिफेंस स्टडीज के लिए 8 और इकोनॉमिक्स के लिए 21 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इंटरव्यू के जरिए होंगी भर्तियां
वहीं इलाहाबाद विश्विद्यालय (Allahabad University) की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर का कहना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के आधे से अधिक पद खाली हैं. इसलिए यह भर्ती काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. डॉ. जया कपूर ने बताया कि यह भर्ती सीधे इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. चयन होने के बाद लोगों को सूचित कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाना होगा. फिर वहां से आप अपनी जानकारी देकर आवेदन करना होगा. याद रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 रखी गई है.
ये भी देखें: दिल्ली वालों की फीकी दिवाली, सरकार का आदेश 01 फरवरी 2022 तक बैन होंगे पटाखे
ये भी पढ़ें: Technical Education Minister ने AICTE छात्रवृति योजना के तहत छात्राओं से की बातचीत