Sarkari Naukri 2021: ग्रेजुएशन कर चुके लोगों के लिए भारतीय नौसेना में निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

 
Sarkari Naukri 2021: ग्रेजुएशन कर चुके लोगों के लिए भारतीय नौसेना में निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

Sarkari Naukri 2021: अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी कर देश की सेवा करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय नौसेना (Indian Navy Recruitment )ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के रूप में 181 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, B.Sc, M.Sc, MCA और अन्य ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके लोगों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. अगल आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फटाफट करें.

इंडियन नेवी की तरफ से रिक्रूटमेंट एसएससी एंट्री ऑफ़ ऑफिसर्स नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें 181 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें हवाई यातायात नियंत्रक, पायलट, ओवसरवर समेत कई पद शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी ग्रुप ए लेवल 10 का पद है और इसका वेतन हर महीने 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 तक होगा. यह चयन होने के बाद तय किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
ब्रांच वैकेंसी
General Service [GS(X)] / Hydro Cadre 45
Air Traffic Controller (ATC) 04
Observer 08
Pilot 15
Logistics 18
Education 18
Engineering Branch [General Service (GS)] 27
Electrical Branch [General Service (GS)] 34
Naval Architect (NA) 12

इऩ विभिन्न पद पर 18.09.2021 से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. आवेदम करने की आखिरी तारीख 05.10.2021 रखी गई है. इसलिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो बिना देर किए फटाफट आवेदन करें. आवदेन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.indiannavy.gov.in 2021 पर जाना होगा. इसके बाद वहां पर आपको Carreer and jobs के आप्शन कर क्लिक कर अपने अनुसार पद का चयन कर मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन कर दें.

ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary के गाने पर स्कूल में पांच महिला टीचरों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर निलंबित

Tags

Share this story