Up board exams 2022: यूपी सरकार प्रोन्नत हुए छात्रों को देगी इस साल परीक्षा देने का मौका

 
Up board exams 2022: यूपी सरकार प्रोन्नत हुए छात्रों को देगी इस साल परीक्षा देने का मौका

Up board 2022: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में एक बेहतरीन फैसला लिया है. जिसके मुताबिक, साल 2021 यानि कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं में प्रोन्नत हुए छात्रों को अगली बार 2022 में परीक्षा देना का मौका दिया जाएगा.

अर्थात् इस साल के विद्यार्थी अगले साल 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में बिना कोई शुल्क दिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दे सकते हैं. इसलिए सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 20 नवंबर 2021 तक कर दी है. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को खोल सकते हैं:-

https://upmsp.edu.in/

आपको बता दें कि इस साल कोरोना के चलते बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया गया था. क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं के समय यानि मार्च और अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी. जिस कारण बोर्ड के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्रथम प्राथमिकता देते हुए उन्हें 10वीं और 12वीं में प्रोन्नत कर दिया गया था.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में इस बार साल 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में 2021 के प्रोन्नत विधार्थी भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि इससे पहले भी सरकार द्वारा साल 2021 के बोर्ड विद्यार्थियों को अंक सुधार का मौका दिया गया था.

अब पुन: सरकार ने यह फैसला लेते हुए साल 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में साल 2021 के विद्यार्थियों को भी सम्मिलित करने का सोचा है. जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होकर अपने अंक सुधार करना चाहते हैं, उन्हें आगे 2021 की मार्कशीट भी प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: आईटीआई धारकों के लिए निकली भर्तियां

Tags

Share this story