Career In Designing: डिजाइनिंग में बनाना है कॅरियर तो ऐसे करें एंट्रेंस की तैयारी, जानें कैसा होता एग्जाम पैटर्न?

Career In Designing: डिजाइनिंग के सेक्टर में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो यूसीड 2024 का हिस्सा बन सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) बॉम्बे ने यूसीड 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। यूसीड का पूरा नाम है- अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन। इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के इस डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। सीटों की संख्या सीमित होने के कारण छात्रों के लिए प्रवेश बड़ी चुनौती रहती है, लेकिन रणनीति बनाकर तैयारी की जाए तो यह इतनी भी मुश्किल नहीं। जानिए कैसा है इसका पेपर पैटर्न, कैसे करें तैयारी और इसके जरिए देश के किन जाने-माने इंस्टीट्यूट में मिलता है एडमिशन।
कहां-कहां मिलते हैं कॅरियर बनाने के मौके ?
यूसीड में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को रैंक के आधार पर आइआइटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग के बीडेस प्रोग्राम में भी दाखिला मिलेगा। बीडेस प्रोग्राम में दाखिला लेकर इसे पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स एनिमेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, इंटरएक्शन डिजाइन और प्रोडक्ट डिजाइन में आगे बढ़ने के मौके मिलते
कैसा है एग्जाम पैटर्न?
- यूसीड 2024 की परीक्षा तीन घंटे की होती है। इसमें 300 अंक का प्रश्न पत्र होता है। यह दो हिस्सों में होता है ए और बी ।'
- पार्ट ए: इस पार्ट में 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। यह एक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट है। जो हिस्सों में बंटा होता है। सेक्शन में न्यूमेरिकल से जुड़े सवाल होते हैं। इस सेक्शन में कुल 14 प्रश्न होंगे। हर सवाल 4 अंक का होता। सेक्शन 2 में 15 मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन होंगे। वहीं, सेक्शन 3 में 28 सवाल होंगे, ये सभी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे।
- पार्ट बी: इस सेक्शन 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा। इसे हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस सेक्शन के प्रश्न ड्राइंग स्किल एंड डिजाइन एप्टिट्यूड के टेस्ट पर आधारित होंगे।
कैसे करें आवेदन और कब होगी परीक्षा ?
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 2023 में मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास की है वो इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। चाहें स्ट्रीम साइंस, आर्ट, कॉमर्स में से कोई भी रही हो। अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन यानी यूसीड 2024 के लिए यूसीड- आइआइटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in पर जाएं। यहां से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। यूसीड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को होगा। यह परीक्षा दिल्ली, नोएडा, जयपुर, रायपुर, भोपाल, बेंगलूरु, चेन्नई समेत देश के 27 शहरों में आयोजित की जाएगी।
कैसे करें एंट्रेस परीक्षा की तैयारी ?
- सबसे पहले पेपर पैटर्न को समझ लें। इसके बाद विषयों को बांटकर तैयारी की रणनीति बनाएं। अभी समय है, इसलिए तैयारी उस विषय से शुरू करें जो आपको थोड़ा मुश्किल लगता है। इसके लिए अपने गाइड और मेंटॉर से हेल्प ले सकते हैं। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि सिर्फ एक विषय को पकड़कर बैठा • जाए। इसके साथ वो विषय भी पढ़ें जो आपको पसंद हैं, लेकिन टाइम टेबल बनाकर।
- जो चीजें आपको कठिन लगती हैं। उन्की प्रैक्टिस करना जारी रखें। इससे ये मेमोरी में लम्बे समय तक रहेंगे और स्ट्रेस लेवल घटेगा।
- जो भी टॉपिक्स तैयार कर रहे हैं या जो सब्जेक्ट तैयार कर चुके हैं। मौक टेस्ट की मदद से उससे जुड़े सवालों को हल करें ताकि आप अपनी तैयारी को जांच पाएं। इसके साथ ही यह भी समझ पाएंगे कि आप आप कहां पर कमजोर हैं और कहां पर बेहतर हैं।
- इस एग्जाम के लिए स्केचिंग की प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। इसलिए इसकी प्रैक्टिस करना बिल्कुल भी न छोड़ें। इसके लिए न्यूजपेपर, मैगजीन और कष्ट इश्यूज की मदद ले सकते हैं। इनसे अपने लिए टॉपिक्स को चुनें और उसके स्केच तैयार करें।
- विशेषज्ञ कहते हैं, इस परीक्षा की तैयारी के दौरान स्केचिंग की प्रैक्टिस, करके उसे इम्प्रूव करें। यह परीक्षा में सफलता के लिए एक जरूरी फैक्टर है। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हरों अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और डिज़ाइन बनने के सपने को साकार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इन 12 फोटोयुक्त दस्तावेजों में से एक दिखाकर कर सकते मतदान,जानें कैसे बनवाएं वोटर आईडी