इस तारीख को जारी होगा CAT 2021 का Admit Card
Sep 28, 2021, 20:27 IST
नई दिल्लीः Indian Institute of Management (IIM) Ahmedabad 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे Common Admission Test (CAT) के एडमिट कार्ड जारी करेगा। छात्र CAT 2021 के एडमिट कार्ड IIM CAT की ऑफिसियल वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल करीब 2.31 लाख छात्रों ने कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह परीक्षा 28 अगस्त को पूरे देश के 159 शहरों में 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कैसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आपको कैट 2021 एडमिट कार्ड के लिए ऑफिसियल वेबसाइट iimcat पर जाना होगा
- फिर आपको 'पंजीकृत उम्मीदवार' (Registered Candidate) टैब पर क्लिक करना होगा
- फिर इस लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और अपना पासवर्ड करें।
- सफल लॉगिन के बाद, आपका CAT 2021 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- फिर CAT 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, अपने नाम सहित सभी डिटेल्स की जांच करें।
- अपनी जन्म तिथि, श्रेणी, माता का नाम, पिता का नाम, अपना आवेदन क्रमांक, अपना कैट 2021 का दिन और तारीख, परीक्षा की पाली और समय की जांच करें।
- अपने एडमिट कार्ड पर लिखे सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ें जिनका आपको परीक्षा के दिन पालन करना होगा।
ये भी पढ़े: परीक्षार्थियों ने लगाई अकल, Bluetooth वाली चप्पल में रखकर ले गए नकल, पांच गिरफ्तार