IAS Interview Question: एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं, तो बताइए यह कैसे हो सकता है?

 
IAS Interview Question: एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं, तो बताइए यह कैसे हो सकता है?

IAS Interview Question: युपीएससी क्लियर करके आईएस और आईपीएस बननेका सपना हर बच्चे करते हैं. जोकि हर नवयुवा का सपना होता है. जो जी जान से मेहनत करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि, आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का आईक्यू परीक्षण भी किया जाता है.

जिससे आपके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है. लेकिन कुछ सवालों को आप हमारे यहां पढ़कर उसे बड़ें आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते है. जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु करेर्क कर लें.

IAS Interview Question

Q. एक लड़की के देखकर अरुण ने कहा यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है, तो अरूण से उसका क्या रिश्ता हुआ?

WhatsApp Group Join Now

A. बहन का

Q. मोहित के दोस्त के पास 370 अंडे थे, मोहित ने उसमें से 37 अंड़े कहीं छुपा दिए, बताओ मोहित के पास कितने अंडे बचे?

A. 37

Q. एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं, तो बताइए यह कैसे हो सकता है?

A. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं. उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं

Q. एक औरत ..... साड़ी पहनकर .... की पूजा कर रही थी, दोनों खाली जगह पर सिर्फ एक ही शब्द आएगा बताओ क्या?

A. काली

Q. अगर दिन में तारे चमकें, रात को सूरज तो क्या होगा?

A. तो दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे 

Q. गोल है लेकिन गेंद नहीं, पूंछ है लेकिन पशु नहीं, पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते हैं, बताओ क्या?

A. गुब्बारा

Q. ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है?

A. ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाये

Q. ऐसी कौन सी चीज है, जो तुम्हारी है लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते हैं?

A. नाम

Q. एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, लड़की उस आदमी की कौन है?

A. बेटी

यह भी पढ़ें - Old Note Scheme : अगर आप रातों-रात होना चाहते हैं अमीर, तो देखिए ये आसान तरीके

Tags

Share this story

Icon News Hub