NCERT की किताबों में अब इंडिया की जगह होगा भारत, नाम बदलने की मिली मंजूरी

 
NCERT

NCERT Books Updates. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) कमिटी ने सभी टेक्स्ट बुक्स में अब इंडिया की जगह भारत का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि भारत सरकार की पहल के बाद यह बदलाव किए जा रहे हैं और संभव है कि इससे भी बड़े बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। समिति ने यह भी कहा है कि प्राचीन इतिहास की जगह अब शास्त्रीय इतिहास पढ़ाया जाएगा। समिति में शामिल सदस्यों ने यह सिफारिशें की हैं। अब देखना है कि इसे किस तरह से लागू किया जाता है।


इंडिया की जगह भारत पढ़ा जाएगा

एनसीईआरसीटी समिति के अध्यक्ष सीआई इसाक के अनुसार एनसीईआरटी पैनल ने सभी विषयों के सेलेबस में भारतीय ज्ञान प्रणाली शुरू करने की सिफारिश की जा रही है। एनसीईआरटीसी पैनल ने टेक्स्ट बुक्स में प्राचीन इतिहास की जगह पर शास्त्रीय इतिहास को भी शामिल करने की सिफारिश कर दी है। सामाजिक विज्ञान की हाईलेवल कमेटी ने इसकी सिफारिश की है। इसके अनुसार ही सभी किताबों में इंडिया की जगह अब भारत लिखा जाएगा। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि पैनल की सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

किताबों में यह भी होंगे बदलाव

समिति ने जिस तरह की सिफारिश की है, उसमें यह साफ किया गया है कि इतिहास में हमारी विफलताओं को ही ज्यादा हाईलाइट किया गया है जबकि मुगलों और दूसरे सुल्तानों पर हमारी जीत का जिक्र नहीं है। अब इसमें संशोधन किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि हिंदू जीतों को ज्यादा जगह दी जाएगी। समिति के प्रेसीडेंट ने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली को पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनाया जाएगा। समिति में आईसीएचआर के प्रेसीडेंट रघुवेंद्र तंवर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना मिश्रा, डेक्कन कॉलेज डीम्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति वसंत शिंदे, हरियाणा के स्कूल में समाज शास्त्र पढ़ाने वाली टीचर भी शामिल रहीं।


ये भी पढ़ें कन्या पूजन के नाम पर बच्चियों का अपहरण, बड़े शहरों में करते थे सौदा, गिरोह में दिल्ली की डॉक्टर भी शामिल

Tags

Share this story