UPSC Interview Questions: ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाती हैं. ऐसी बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions
तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में
सवाल : ऐसा देश जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए ब्रिज बनाया गया है?
जवाब : नीदरलैंड
सवाल : ऐसा देश जहां खट्टा शहद पाया जाता है?
जवाब : ब्राजील
सवाल : ऐसा देश जहां कैदी आयात किए जाते हैं?
जवाब : नीदरलैंड
सवाल : पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट पानी या बॉटल किसके लिए होती है?
जवाब : बॉटल
सवाल : ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?
जवाब : ब्लू ह्वेल
सवाल : दुनिया की ऐसी नदी, जिसका पानी लाल रंग का होता है?
जवाब : स्पेन की रिओ तिन्तो नदी
सवाल : चांद पर गोल्फ खेलने वाला एस्ट्रोनॉट कौन था?
जवाब : एलन शेपार्ड
सवाल: ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
जवाब: मलयालम.
सवाल: ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?
जवाब- जान.
सवाल: ऐसी क्या चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खाना पड़ता है?
जवाब: धोखा.
सवाल: सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब: वेटिकन सिटी.
यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- अमेरिका में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?