इस गाने की केवल एक ही रात में बिकी थीं 70 लाख कैसेट, 'गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में हो चुका है दर्ज

 
इस गाने की केवल एक ही रात में बिकी थीं 70 लाख कैसेट, 'गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में हो चुका है दर्ज

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री न सिर्फ आपने अदाकारी बल्कि गानों के लिए भी दुनिया भर में मशहूर हैं. हिंदी फिल्में खास कर अपने गानों के लिए जाना जाता हैं क्यूंकि गाने ही उन्हें मज़ेदार और देखने लायक बनती हैं. बहुत से सिंगर न सिर्फ फिल्मों के लिए गाना गाते हैं, बल्कि अलग से अपना म्यूजिक एल्बम भी रिलीज़ करते हैं. और उनकी खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. ऐसा ही एक एल्बम सांग करीब 27 साल पहले आया था. जो आज भी कहीं बज जाये तो लोगों के ज़ुबान चढ़ जाता हैं. उस गाना का नाम था ‘तुम तो ठहरे परदेसी’. ये गाना आज भी बहुत पसंद किया जाता हैं. 90 के दशक में आए इस गाने ने तहलका मचा दिया था. इस गाने से जुड़ी बहुत सी ख़ास बातें है जो कई लोग शायद पता भी नहीं हैं. तो आइए आज आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह गाना साल 1994 में रिलीज हुआ था. यह गाना लोगों ने इस कदर पसंद किया कि रातोंरात इसकी 70 लाख कैसेट बिक गई थी. ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने को उस समय के लोकप्रिय गायक अल्ताफ़ राजा (Altaf Raja) ने अपनी आवाज दी थी. इस गाने ने उन्हें बहुत बड़ी और ख़ास पहचान दिलाई थी. अल्ताफ ने हिंदी सिनेमा में भी कई गाने गाए हैं. जैसे : पहले तो कभी कभी, इश्क़ और प्यार का, दिल का हाल सुनने दिल वाला, इत्यादि. कई महीनों तक लोगों के सिर से इस गाने का नशा नहीं उतरा था. गाने में एक प्रेम कहानी को दिखाया गया था. गाने की लोकप्रियताआ को देखते हुई इसे उस साल का सबसे सफल और चर्चित गाना बताया गया.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/3uTzfhqdcn8

ख़ास बात यह है कि, इस गाने को ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज किया गया है. दरअसल, गाने को यह सम्मान सबसे ज्यादा ऑडियो कैसेट बिकने की वजह से दिया गया था.

अल्ताफ़ राजा (Altaf Raja) ने फिल्मों में गाने की शुरुआत मूवी ‘शपथ’ से की थी. जिसमे उनका गाना ‘थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए’ काफी लोकप्रिय हुआ था. अल्ताफ़ राजा (Altaf Raja) अब एक गुमनाम जीवन जी रहे हैं. लंबे समय से वे गायकी की दुनिया में सक्रिय नहीं है. बता दे की अल्ताफ़ अब 54 साल के हो चुके हैं. और रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तुम तो थेरे परदेसी भाग 2’ के साथ वापसी कर सकते हैं. अल्ताफ़ राजा (Altaf Raja) ने आख़री बार अपनी आवाज़ ‘ऐ सनम’ गाने में दी थी.

ये भी पढ़े : जब बालिका वधू फेम Avika Gor का इस एक्टर से जुड़ा नाम, अब करने जा रही शादी

Tags

Share this story