अभिनेता परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिनों पहले लगवाई थी वैक्सीन

 
अभिनेता परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिनों पहले लगवाई थी वैक्सीन

Coronavirus Updates: बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. पिछले दिनों अभी आमिर खान और मनोज बाजपेई कोरोना पॉजिटिव आए थे. वहीं अब परेश रावल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. खास बात यह है कि नौ मार्च को परेश रावल (Paresh Rawal) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई थी. जिसकी उन्होंने ट्वीट कर खुद ही जानकारी दी थी.

दरअसल, नौ मार्च की सुबह अभिनेता परेश रावल ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली थी. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स और फ्रंट लाइन वर्कर व वैज्ञानिकों का आभार जताया था. साथ ही उन्होंने वी फॉर विकटरी का साइन भी बनाया था. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्वीटर पर टैग किया था. बता दें कि वैक्सीन लगवाने की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीटर पर दी थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1369141317247373315
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1375475168479387651

बॉलीवुड के अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्वीट कर बताया कि दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. सात ही उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करवा लें.

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने वहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. उधर, मुंबई में रोजाना कोरोना के मामलों में बृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Tags

Share this story