Adipurush: रिलीज़ से पहले फिल्म के मेकर्स ने चलाया दिमाग, किया कुछ ऐसा की पब्लिक बन गई फैन
Adipurush: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदि पुरुष 2023 की सबसे बड़ी फिल्म है. यह फिल्म मां से 10 दिन बाद यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मेकर्स फिल्म को हिट कराने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं और रिलीज से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सभी लोगों का दिल जीत लिया. मेकर्स ने बताया है कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के समय हर थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी. चलिए आपको ही बताते हैं मेकर्स ने ऐसा क्यों किया?
मेकर्स ने फिल्म को लेकर किया बड़ा ऐलान
Team #Adipurush to dedicate one seat in every theater for Lord Hanuman 🚩🙏🏻
— Movies wallah (@Movies_Wallah) June 6, 2023
Jai Shri Ram 🙏 #Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨ #AdipurushTrailer2 #AdipurushOnJune16th#AdipurushActionTrailer#AdipurushIn3D #Prabhas #SaifAliKhan #KritiSanon #SunnySingh #OmRaut pic.twitter.com/UcP7Aafks8
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन इससे पहले की मेकर्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे सुनने के बाद पब्लिक काफी खुश है. फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि हर एक सिनेमाघर में एक सीट हनुमान जी के लिए खाली छोड़ी जाएगी. मेकर्स का कहना है कि जहां भी रामायण का पाठ होता है वहां हनुमान जी जरूर आते हैं. इसी विचारधारा को दिमाग में रखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है.
एक्टर प्रभास ने फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम
एक्टर प्रभास साउथ के सुपरस्टार हैं और बाहुबली, बाहुबली 2, साहो राधेश्याम जैसी बड़ी बजट की फिल्में कर चुके हैं. वहीं ओम रावत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष काफी भारी-भरकम बजट में बनी है और इस फिल्म के लिए लीड एक्टर प्रभास ने 100-150 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूली है. इस फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने 12 करोड़ रुपए लिए हैं. फिल्म में एक्टर प्रभास के साथ लीड रोल में कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आएंगी जिनकी फीस 3 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई