Adipurush Box Office: प्रभास के ऊपर दांव खेलना मेकर्स को पड़ा भारी, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई फिल्म

 
Adipurush Box Office: प्रभास के ऊपर दांव खेलना मेकर्स को पड़ा भारी, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई फिल्म

Adipurush Box Office: एक्टर प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी हालत हो गई है. शुरुआत में इस फिल्म ने काफी जबरदस्त कमाई की लेकिन जैसे-जैसे लोगों ने फिल्म देखी उन्हें इसकी कमियां पता चलीं और इसके बाद फिल्म का कलेक्शन गिरता ही चला गया. फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं कि सोमवार को इस फिल्म ने कितनी कमाई की है.

बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई आदिपुरुष

ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस (Adipurush Box Office) पर शुरुआत तो बड़ी अच्छी की थी लेकिन जैसे ही इस फिल्म के सींस को लेकर विवाद शुरू हुआ वैसे ही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरने लगा. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 11 दिन हो चुके हैं और सोमवार को इस फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 277.50 करोड़ हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

फिल्म के इन सींस को हॉलीवुड फिल्मों से किया गया कॉपी

Adipurush Box Office: प्रभास के ऊपर दांव खेलना मेकर्स को पड़ा भारी, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई फिल्म

पौराणिक कथाओं में रावण की सवारी को पुष्पक विमान दिखाया गया है जिस पर रावण ने सीता माता का हरण किया था लेकिन आदिपुरुष में रावण की सवारी को विशालकाय चमगादड़ के रूप में दिखाया गया है और यह सीन Game of Thrones वेब सीरीज से कॉपी बताया जा रहा है.

सुग्रीव का लुक किया गया कॉपी

Adipurush Box Office: प्रभास के ऊपर दांव खेलना मेकर्स को पड़ा भारी, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई फिल्म

आदिपुरुष फिल्में वानर सेना में आम बंदरों की जगह चिंपैंजी और गोरिल्ला दिखाए गए हैं. फिल्म में सुग्रीव का चेहरा हूबहू The Planet Of The Apes के सीजर नाम के चिंपैंजी से मिलती जुलती है. दोनों की शक्ल हुबहू एक जैसी है जिसे सोशल मीडिया पर लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story